WTC Final 2023 IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने है 121 साल पुराना रिकार्ड, अगर तोड़ दिया तो बन जाएंगे चैंपियन

 
WTC Final 2023 IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने है 121 साल पुराना रिकार्ड, अगर तोड़ दिया तो बन जाएंगे चैंपियन

WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. मैच में तीसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 44 ओवर में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. इस समय भारत से ऑस्ट्रेलिया 294 रन आगे है.

बता दें कि इससे पहले भारत ने पहली पारी 69.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 296 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 109 ओवर में 10 विकेट खोकर 469 रन बनाए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. यदि भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है, तो उसे 121 साल पुराना रिकार्ड तोड़ना होगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1667217121175277568?s=20

WTC Final 2023 जीतने के लिए भारत को तोड़ना होगा ये रिकार्ड

WTC फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. यहां का रिकॉर्ड है कि टेस्ट मैच में सबसे बड़ा टारगेट 263 रनों का ही चेज हुआ है. इस टारगेट को 121 साल पहले इंग्लैंड द्वारा 1902 में चेज किया गया था तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट शेष रहते हराया था. तब से लेकर अब तक कोी भी टीम इससे ज्यादा का लक्ष्य ह्सिल नही कर पाई है अगर भारतीय टीम को चैंपियन बनना है तो ये रिकार्ड तोड़ना ही होगा.

ओवल में ये टार्गेट हुए हैं चेज

  • 263/9   -   इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया  -  11 अगस्त 1902
  • 255/2   -   वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया  -  22 अगस्त 1963
  • 242/5   -   ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया  -  10 अगस्त 1972
  • 226/2   -   वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया  -  4 अगस्त 1988

अब तक का खेल

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड 163 और स्टीव स्मिथ 121 रनों की बदौलत 190 ओवर में 469 रन नबाए. भारत पहली पारी में 260 रन बनाए है. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (WTC Final 2023)

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो.

Tags

Share this story