WTC Final के दौरान हुआ दुखद हादसा, तिरंगे में उलझकर धड़ाम से गिरा युवक, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो

 
WTC Final के दौरान हुआ दुखद हादसा, तिरंगे में उलझकर धड़ाम से गिरा युवक, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो

WTC Final: इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंडिया की टीम भले ही पिछड़ती हुई नजर आ रही है लेकिन उसकी हिम्मत और हौसल देखते ही बनती है. टीम इंडिया के हौसले और हिम्मद को बढ़ाने का काम उसके फैंस कर रहे हैं. रोहित की सेना भले ही इंग्लैंड में मैच खेल रही है लेकिन ओवल में भारतीय टीम की फैन अर्मी को देखा जा सकता है. इस मैदान के अंदर और बाहर भारतीय फैंस का ही बोलबाला नजर आ रहा है.

ऐसे में ओवल के बाहर एक ऐसा नजारा सामने आया है जिसे देख आप भी हैरान रह जाओगे. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भारतीय फैन नजर आ रहा है जो ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) के बाहर सड़क पर दिखाई दे रहा है. इस फैन भारतीय टीम का हौसल बढ़ाने के लिए आया है.

WhatsApp Group Join Now

इस फैन ने ब्लू कलर की जर्सी पहनी हुई है और इसके सिने पर तिरंगा बना हुआ है वहीं पीठ के पीछे इंडिया लिखा हुआ है. फैन का चेरहा भी भारत के तिरंगे के रनों से रंगा हुआ है और सिर पर ब्रॉउन कलर के लंबे बाल दिखाई दे रहे हैं. इस फैन के हाथ में तिरंगा देखा जा सकता है जिसे ये स्टेडिमय के बाहर लहरा रहा है.

ये फैन जब तिरंगा लहराता है तभी सड़क से साइकलिंग करते हुए गुजर रहा एक शख्स तिरंगे में से उलझ जाता है और अपना संतुलन खोकर साइकल से गिर जाता है. इसके बाद फैन भी हैरान होकर उसकी और देखता है और उसकी मदद करने के लिए तुरंत भागता है. ये वीडियो देखते ही देखने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/sharmabharat45/status/1667111075106500610?s=20

अब तक का खेल

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड 163 और स्टीव स्मिथ 121 रनों की बदौलत 190 ओवर में 469 रन नबाए. भारत पहली पारी में 260 रन बनाए है. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 28 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो.

Tags

Share this story