WTC Final 2023: Ravichandran Ashwin ने मचाई खलबली, जानें हर 63वीं गेंद पर क्यों लगता है कंगारूओं को उनसे डर?

 
WTC Final 2023: Ravichandran Ashwin ने मचाई खलबली, जानें हर 63वीं गेंद पर क्यों लगता है कंगारूओं को उनसे डर?

WTC Final 2023: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से पूरी टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआत से लेकर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. अब उनके पास एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन कर इंडिया को विश्व टेस्ट चैम्पियन बनाने का मौका होगा. अश्विन 2021 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने दोनों पारियों को मिलकर भारत के लिए 4 विकेट हासिल किए थे.

बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला जाने वाला है. ऐसे में अश्विन का एक धमाकेदार रिकॉर्ड देख आप सभी एकदम हैरान रह जाएंगे. दरअसल अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 63वीं गेंद पर विकेट चटकाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड

भारत की ओर से अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्याद टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन 22 टेस्ट मैच 114 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ले चुके हैं. अश्विन ने इस 7 विकेट 103 रन देकर बेस्ट प्रदर्शन किया है. अश्विन 7 बार 5 विकेट हॉल भी पूरा कर चुके हैं. इसके साथ ही 256 ओवर मेडन भी डाल चुके हैं. अश्विन ने 2023 की शुरूआत में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 विकेट हासिल किए थे.

https://twitter.com/thecricketgully/status/1663150340383068160?s=20

अश्विन टीम के लिए अहम होंगे. उन्होंने भारत के लिए 92 मैचों में 474 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन 7 विकेट 59 रन देकर रहा है. अश्विन 32 बार भारत के लिए पांच विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा वो बल्ले से 5 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 3129 रन बना चुके हैं. अब रोहित को अगर अश्विन और जडेजा में चुनना होगा तो वो किसे चुनते हैं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story