WTC Final 2023: जडेजा, अश्विन और अक्षर में से किस स्पिनर को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका, देखें किसके हक में हैं आंकड़े

 
WTC Final 2023: जडेजा, अश्विन और अक्षर में से किस स्पिनर को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका, देखें किसके हक में हैं आंकड़े

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. इस फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में किन-किन स्पिनर्स को जगह मिलेगी इसे लेकर वजह जारी है. इस समय भारतीय टीम के दल में 3 स्पिन गेंदबाज शामिल हैं. जिसमें सीनियर स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन और लेफ्टऑर्म स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम शामिल है. अश्विन जहां टीम के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाज के तौर पर अहम साबित हो सकते हैं तो नहीं जडेजा और अक्षर में से किस को टीम में जगह मिलेगी इसे लेकर अभी चर्चाएं जारी हैं.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में ज्यादातर बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं. ऐसे में उनके सामने अश्विन का पलड़ा भारी नजर आता है. तो वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाजों के आगे रविंद्र जडेजा टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते है. लेकिन पिछली टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन था ऐसे में टीम उनके बारे में भी एक बार सोचेगी.

WhatsApp Group Join Now

इंग्लैंड की स्थितियां स्पिन नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों के मदद करती हैं. ऐसे में यहां भारत 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ऐसे में टीम में 1 स्पिनर को ही जगह मिल सकती है. द ओवल की पिच पर स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं होगी. अब अश्विन, जडेजा और अक्षर में से वो कौन होगा ये देखने वाली बात होगी.

1 - रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा टीम के लिए पहले भी अहम मौकों पर गेंद से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन योगदान दिया है. जडेजा ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेलते हुए 264 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच विकेट हासिल किए है. उनका बेहतरी प्रदर्शन 7 विकेट 42 रन देकर है. इसके अलावा वो बल्ले से 3 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 2658 रन भी बना चुके हैं.

2 - रविंचंद्रन अश्विन

अश्विन टीम के लिए अहम होंगे, उन्होंने भारत के लिए 92 मैचों में 474 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन 7 विकेट 59 रन देकर रहा है. अश्विन 32 बार भारत के लिए पांच विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा वो बल्ले से 5 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 3129 रन बना चुके हैं. अब रोहित को अगर अश्विन और जडेजा में चुनना होगा तो वो किसे चुनते हैं.

3 - अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में शानदार प्रदर्शन किया है . उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेलते हुए सिर्फ 50 विकेट हासिल किए हैं. अक्षर 5 बार भारत के लिए पांच विकेट ले चुके हैं जबिक उनका बेस्ट प्रदर्शन 6 विकेट 38 रन देकर है. अक्षर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं. उन्होंने 4 अर्धशतकों के साथ 513 रन बनाए है.

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को एक गेंदबाज इन तीन में से चुनना हो तो रविंद्र जडेजा का पलड़ा भारी नजर आता है. जडेजा इन दिनों फॉर्म में हैं. वो टीम को विकेट दिलाने के साथ साथ बल्लेबाजी में भी मदद करेंगे. जडेजा की बल्लेबाजी पर रोहित और टीम मैनेजमैंट को अक्षर और अश्विन से ज्यादा भरोसा है.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story