WTC Final 2023: रोहित ने फाइनल से पहले कही बड़ी बात, बताया ओवल में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगा कौन सा काम

 
WTC Final 2023: रोहित ने फाइनल से पहले कही बड़ी बात, बताया ओवल में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगा कौन सा काम

WTC Final 2023: भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बात करते हुए एक बड़ी परेशानी सामने रखी है. रोहित के अनुसार इंग्लैंड सेट होकर खेलना आसान नहीं होता है. ऐसे में यहां बल्लेबाज के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल है. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच WTC का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

रोहित ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा "टेस्ट क्रिकेट चुनौतिपूर्ण है, आप उन परिस्थितियों में खेलना चाहेंगे जो आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं. पिछले तीन चार वर्षों में हमें अच्छी सफलता मिली है और अब एक आखिरी बाधा बाकी है. आप यही आत्मविश्वास आगे युवाओं को भी देना चाहेंगे".

WhatsApp Group Join Now

रोहित शर्मा का प्रदर्शन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले ही आईपीएल 2023 में बल्ले से अपना कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को टॉस 4 में पहुंचाया था. अब बतौर कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी. रोहित ने भारत के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 9 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 3379 रन बना हैं.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1665679255530012672?s=20

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story