WTC Final में टूटेंगे तीन बड़े रिकॉर्ड, भारत के ये दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करते ही मचा देंगे तहलका

 
WTC Final में टूटेंगे तीन बड़े रिकॉर्ड, भारत के ये दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करते ही मचा देंगे तहलका

WTC Final: आज यानी बुधवार, 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टक्कर दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आपको देखने के लिए मिलेगी. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के तो ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी. इसके साथ ही भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आपको बता दें कि ओवल में होने वाले इस फाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक बेहतरीन मौका है जिसका इस्तेमाल करते वो धमाल मचा सकते हैं. ये तीनों बल्लेबाज तीन बड़े रिकॉर्ड्स अनपे नाम कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

पहला रिकॉर्ड - दरअसल चेतेश्वर पुजार और विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 2033 और चेतेश्वर पुजारा 1979 रन बना चुके हैं. इस मैच में पुजारा 111 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 3630 राहुल द्रविड़ ने 2143 रन बनाए है.

दूसरा रिकॉर्ड - बता दें कि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन सकते हैं. विराट कोहली ने नाम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक दर्ज हैं. जबकि भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगा चुके हैं. ऐसे में कोहली इस मैच में 1 शतक बनाते ही गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे और दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 11 शतक दर्ज हैं.

तीसरा रिकॉर्ड - भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेलबाज बन सकते हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में इस मैच में 2 छक्के लगाने के साथ ही रोहित एमएस धोनी को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आएंगे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 25 छक्कों के साथ पहले और एमएस धोनी 16 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1665977163445866497?s=20

WTC Final के लिए दोनों टीम

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (c)
स्कॉट बोलैंड
एलेक्स केरी
कैमरन ग्रीन
मार्कस हैरिस
माइकल नेसर
ट्रैविस हेड
जोश इंगलिस
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
नाथन लियोन
मिशेल मार्श
टॉड मर्फी
मैथ्यू रेनशॉ
स्टीव स्मिथ (vc)
मिचेल स्टार्क
डेविड वार्नर

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story