WTC Final 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में किया जमकर अभ्यास, जानें किस नए रोल के लिए तैयार हो रहा है ये बड़ा प्लेयर

 
WTC Final 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में किया जमकर अभ्यास, जानें किस नए रोल के लिए तैयार हो रहा है ये बड़ा प्लेयर

WTC Final 2023: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल से भारतीय टीम नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है. टीम के खिलाड़ी इस फाइनल मैच के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं. टीम के इस अभ्यास सत्र के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. तो वहीं बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं जिसमें भातीय टीम के खिलाफ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7-11 जून के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है.

शुक्रवार को आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी अपने जोड़ीदार मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इस दौरान दोनों एक दूसरे से बाते करते हुए और एक दूसरे को समझाते हुए भी देखे गए. इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स पर बल्लेबाजी करने के साथ-साथ दूसरे खिलाड़ियों की बल्लेबाजी का आंकलन भी किया.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान रोहित और विराट आपस में बात करते हुए रणनिती बनाते हुए नजर आए. उन्होंने सभी बल्लेबाजों की बैटिंग पर नजर रखते हुए रविंद्र जडेजा पर भी काफी गौर दिया. जडेजा ने काफी समय नेट्स पर बिताया और इस दौरान उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की. ऐसे में साफ दिखा रहा है कि अगर इंडिया 1 स्पिन के साथ मैदान पर उतरती है तो जडेजा उनकी पहली पसंद होंगे.

https://twitter.com/BCCI/status/1664623654955634690?s=20

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story