WTC Final 2023: बल्ले से तहलका मचाकर Virat Kohli रचेंगे इतिहास, जानें किस दिग्गज को देंगे मात

 
WTC Final 2023: बल्ले से तहलका मचाकर Virat Kohli रचेंगे इतिहास, जानें किस दिग्गज को देंगे मात

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया का नाम जब-जब जुबान पर याद आता है तब-तब विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम हर किसी भारतीय क्रिकेटप्रेमी को याद आ जाता है. विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम का डंका चारों ओर बजा दिया है. कोहली अब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में नजर आने वाले हैं. ये मैच 7 से 11 जून के बीच रोहित शर्मा और पैट कमिंस की अगुआई में खेला जाएगा. इस मैच में भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं.

टेस्ट में कोहली बन सकते हैं बेस्ट

विराट ने बारत के लिए कुल मिलकर अब तक 108 टेस्ट की 183 पारियों में 48.93 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,416 रन बनाए हैं. इस समय कोहली टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले 6वें भारतीय बल्लेबाज हैं. अब इस सीजीज में कोहली के पास मौका होगा की वो पांचवे नंबर पर अपना नाम लिखवालें. विराट को पास डब्ल्यूटीसी के फाइनल में मौका होगा कि वो दिग्गज खिलाड़ी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ धमाल मचा दें.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि भारत के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाया है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने का नजरिया बदले हुए 3 तीहरे शतक भी इंडिया के लिए लगाए हैं. सहवाल के नाम 8503 रन दर्ज है और वो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं. विराट कहली उनसे 88 रन पीछे हैं. अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल में 88 रन बनाते ही कोहली सहवाग को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे.

https://twitter.com/imVkohli/status/1664336711856562176?s=20

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. सचिन तेंदुलकर : 15921 रन
  2. राहुल द्रविड़ : 13265 रन
  3. सुनील गावस्कर : 10122 रन
  4. वीवीएस लक्ष्मण : 8781 रन
  5. वीरेंद्र सहवाग : 8503 रन
  6. विराट कोहली : 8416 रन

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story