WTC: श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने धूल चटाकर इंडिया को दिलाई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री

 
WTC: श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने धूल चटाकर इंडिया को दिलाई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री

WTC: भारत की टीम ने श्रीलंका पर न्यूजीलैंड (NZ vs SL) की जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में प्रेवश कर लिया है. दरअसल श्रीलंका और न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला. जिसको न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन की शतकीप पारी की मदद से 5 विकेट शेष रहते हुए जीत लिया. इस हार के साथ श्रीलंका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद टूट गई है.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. जो लगभग ड्रॉ की ओर बढ़ चुका है. ऐसे में इंडिया सीरीज को 2-1 से जीत लेगी. इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री के लिए तीन मैचों में जीत जरूरी थी. जो रोहित शर्मा की टीम हासिल नहीं कर पाई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1635170014000218112?s=20

इंडिया ने किया WTC के फाइनल में प्रवेश

वहीं श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने और इंडिया को बाहर करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने पड़ते. ऐसे में श्रीलंका की टीम पहले ही मैच में हार गई. जिसके चलते अब वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. जबकि उसकी इस हार के साथ इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंदौर में इंडिया को मात देकर ऑस्टेलिया की टीम ने पहले ही जगह बना ली थी. अब न्यूजीलैंड के हाथ श्रीलंका की टीम को मिली हार के बाद इंडिया ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में होगा. आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल में भी टीम इंडिया खेली थी. जहां उसे न्यूजीलैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच का हाल

इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 372 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को 285 रन जीत के लिए चाहिए थे. जो न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर बना लिए और जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story