शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की अगुआई में इंडिया ने अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप (under 19 women world cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है. जहां भारत ने इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका क पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क में 7 विकेट हराकर विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम किया. जिसके बाद भारत की टीम ने जमकर अपनी इस जीत का जश्न मनाया.
भारत की टीम के इस अनोखे अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत की टीम काला चश्मा गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में टीम की सभी खिलाड़ियों को खूशी से झूमते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान टीम की खिलाड़ी जमकर मस्ती करती हुईं भी नजर आईं. ये वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसको फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं.
WU19 T20 World Cup Video
मैच का पूरा हाल
दरअसल रविवार शाम को अंडर19 महिला विश्वकप का फाइनल मैच खेला गया. ये मैच काफी ज्यादा लो स्कोरिंग रहा. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके फलस्वरूप इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन पर ऑल आउट हो गई.
इंग्लैंड की टीम से भारत को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारत की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने पहली बार में ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
इस मैच में भारत के लिए गोंगड़ी त्रिशा और सौम्या तिवारी ने 24-24 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में भारत के लिए अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने 2-2 विकेट लिए हैं. एक-एक विकेट मन्नत कश्यप और शेफाली वर्मा को मिला है.
ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings- मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा