{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WWE: बाप रे बाप, क्या कोई इस तरह मुंह को जमीन में धर मारता है कि फेविकॉल की जैसे चिपक जाए - Video

 

WWE के रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में एक धमाकेदार मैच देखने को मिला. इस इवेंट में फैंस को रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ (The Usos) बनाम ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और RK-Bro के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच के दौरान धमाकेदार मैच देखने को मिला.

WWE के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर एक दूसरे आमने-सामने दिखे. इसीके बाद उसोज़ और RK-Bro के मैच में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर की एंट्री करने का फैसला लिया गया.

https://twitter.com/WWE/status/1523494458603495430?s=20&t=uaTT9ftV0WkV_Eb4zzZZCw

इन 6 सुपरस्टार्स के मैच में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस के ऊपर क्लेमोर किक मारी जिसके बाद दर्शक की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन पर सुपरमैन पंच लगाकर मैच को धमाकेदार बना दिया. जिसके बाद रिंग से मैच कमेंट्री टेबल पर पहुंचा गया.

https://twitter.com/WWE/status/1523493855584206849?s=20&t=gZKaaKxUOasfgbqcgNBMeA
https://twitter.com/WWE/status/1523494270061232128

जिस वक्त मैच के आखिरी पल चल रहे थे. उसी वक्त रोमन रेंस ने रिडल को जोरदार स्पीयर दिया और पिन करते हुए द ब्लडलाइन की जीत पर मुहर लगा दी. इस पूरे मैच में ब्लडलाइन की जीत के साथ ही रोमन रेंस और द उसोज का बेहतरीन खेल का दबदबा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Jos Buttler ने बल्ला उठा कर मार तो वरुण हो गए भौचक्के, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ&t=3s