WWE में इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के एपिसोड़ में एक शानदार और जानदार मैच देखने को मिला. ये मैच कनाडा,ओंटारियो के टोरंटो में स्कोटियाबैंक एरिना में हुआ. जहां विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल राउंड में असुका (Bliss & Asuka) और एलेक्सा ब्लिस मिलकर डकोटा काई और स्काई का सामना किया. इस मैचा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में रिंग के बाहर एक छोटे बच्चे का जोरदार ड्रामा देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक व कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
इस मैच की शुरुआत से ही चारों ही सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली. जहां मैच के अंतिम क्षणों में डकोटा काई और असुका रिंग में थीं. इन दौनों के बीच फैंस को दमदार फाइट देखने को मिली. जहां काई से इयो स्काई ने टैग ले लिया. जिसका पता असुका को नहीं चला और असुका ने काई को सबमिशन में लॉक कर रखा था.
इसी वजह से काई ने टैप आउट कर दिया लेकिन काई लीगल नहीं थी. जिसके बाद मैच खत्म हो गया. इसके साथ ही डकोटा काई और इयो स्काई ने विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट का सेमीफाइनल जीत लिया.
WWE
ये भी पढ़ें : Veer Mahaan ने अपने चाहने वालों में भरा जबरदस्त जोश, कहा मेहनत करने वालों को कभी निराश नहीं मिलती..