WWE ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जॉन सीना (John Cena) का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो 2015 का है. जिसे 21 जून 2022 को दोबारा पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में केविन ओवंस (Kevin Owens) बनाम जॉन सीना का मैच को आप देख सकते हैं. ये मैच 2015 में हुए WWE Elimination Chamber का हिस्सा था.
इस मैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो के शुरूआत में ही ओवंस को सीना पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद सीना भी ओवंस पर अटैक करते हैं. इस तरह शुरूआत में भी फैंस को दोनों के बीच पंच का डोज देखने को मिल जाता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जॉन सीना ओवंस की जमकर ठुकाई करते हुए नजर आते हैं लेकिन इस मैच का मजेदार मोड़ तब आत है जब जॉन सीन रिंग की टॉप रोप पर ले जाकर केविन ओवंस को बैठकर जमकर पीटते हुए नजर आते हैं. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है. ओवंस सीना को छलांग लगाते हुए धराशाई कर देते हैं और पिन करते हुए जीत हासिल कर लेते हैं.
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : WWE: Natalya के ताबड़तोड़ हमले से रेफरी ने Ronda को बचाया, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने