WWE: Money in The Bank में होने वाले बदलाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

 
WWE: Money in The Bank में होने वाले बदलाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

WWE: इस साल 2 जुलाई 2022 से शुरू होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी (Money in the Bank PPV) को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. इसको लकेर पहले से ही अफवाहों का बाजार गर्म है ऐसे में इस खबर ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है.

खबरों की मानें तो WWE Money in The Bank मैच के नियमों में 2022 से कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है. जिसके बाद से जुलाई से नए नियम लागू कर दिए जाएंगे.

WWE की ओर से आयोजित किए जाने वाले मनी इन द बैंक मैच के इतिहास की बात करने तो ये सबसे पहले साल 2005 में खेला गया था. उस समय इस मैच को रेसलमेनिया कार्ड पर सिंगल्स मैच के रूप में आयोजित किया गया था.

WWE: Money in The Bank में होने वाले बदलाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

WWE ने साल 2010 में एक बड़ा बदलाव करते हुए इसे अपने एक इवेंट के रूप में पेश किया. जिसके बाद से ही इसके लिए नए और कड़े नियम और शर्तें बनाई गईं. जिनके मुताबिक ब्रीफकेस का विजेता किसी भी वक्त और जगह पर अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का हकदार होगा.

WhatsApp Group Join Now

अब अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी ब्रीफकेस विजेता के लिए नियम में बड़े बदलवा सकती है. इन खबरों को इस बार होने वाले मैच के एक विज्ञापन वीडियो ने हवा दी है.

इस वीडियो को रेसलमेनिया बैकलैश के दौरान पहली बार प्रसारित किया गया. इस वीडियो में आप कोडी रोड्स को बोलते हुए सुन सकते हैं कि ब्रीफकेस के विजेता को रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मौका मिलेगा. जिसके बाद से ही इस खबर को पुख्ता माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : WWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video

Tags

Share this story