comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWWE: बुरे फंसे रिडल, प्रेमिका ने हिंसा के लगाए आरोप, वायरल पोस्ट से खुली सच्चाई, जानें पूरा मामला

WWE: बुरे फंसे रिडल, प्रेमिका ने हिंसा के लगाए आरोप, वायरल पोस्ट से खुली सच्चाई, जानें पूरा मामला

Published Date:

WWE सुपर स्टार रिडल (Riddle) इस बार बुरे फंसे हैं. उनको लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. रिडल पर उनकी गर्लफेंड ने बहुत ही गंम्भीर आरोप लगाए हैं. जिसके चलते उन्हें हो सकता है हवालात की भी हवा खानी पड़े. बता दें कि रिडल जून के अंत में अपनी नई गर्लफ्रेंड डेनिएला पेट्रो के साथ दिखाई दिए थे जिसके बाद वो लाइमलाइट में आ गए थे.

आपको बता दें कि रिडल ने हाल ही में अपनी 11 साल की शादी को तोड़कर अपनी वाइफ से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद उनका नाम उनकी नई गर्लफेंड के साथ जुड़ा था.रिडल को लेकर गर्लफेंड डेनिएला ने कहा कि वो शुरुआत में रिडल को ठीक तरह से जज नहीं कर पाई थीं.

“मुझे खुशी है कि मैं और ज्यादा बीमार विषाक्त विकृत आदमी नहीं हूं आप सभी उस बुराई को नहीं जानते जो वह वास्तव में है मैं प्यार में अंधी थी और मैं इसे देख नहीं सकती थी।”, इस आदमी ने मुझे इतना झुका दिया कि उसने मुझे तोड़ दिया.

रिडल पर लगे इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो रिडल या फिर उनकी प्रेमिका ही जानते हैं. लेकिन इस प्रकार की घटनाएं रिडल की छवि को हानि जरूर पहुंचा सकतीं हैं.

इससे पहले पिछले हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में रिडल दिखाई दिए थे. जहां दर्शकों को द उसोस और आरके-ब्रो (The Usos and RK-Bro) के बीच एक टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिला ये मैच काफी जानदार रहा. इस मैच में ऐसा नाजरा देखने को मिला जिसे देख सभी फैंस हिल गए. मैच के दौरान डी ऑर्टन और रिडल बुरी तरत से घायल हो गए. इसलिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से उनके लिए एक मेडिकल अपडेट जारी की गई है.

इस मैच की शुरुआत जिमी उसो और रिडल को रिंग में एक दूसरे से भिड़ते देखा गया. रिडल जिमी पर हावी रहे और कुछ देर बाद रिडल ने रैंडी ऑर्टन को टैग दिया. जिसके बाद रैंडी ने जिमी पर अटैक जारी रखा. इसके बाद जब रिडल को दोबारा टैग मिला तो जिमी ने रिडल को एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर पर भेजते हुए लॉक करके उन्हें मैट पर पटक दिया.

इसके बाद जिमी ने एक बार फिर से जे को टैग दिया और रिडल ने रैंडी को टैग दे दिया. चारों रेसलरस् के बीच टैग देने का ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहा. इसके बाद जे ने रिडल को नीचे गिरा दिया और जे टॉप रोप पर चढ़ गए और रिडल भी टॉप रोप पर चढ़ गए. तभी रोमन रैंस ने रिडल को नीचे गिरा दिया और फिर जे ने रिडल पर एक उसो स्पलैश लगाकर उन्हें पिन कर दिया और यूनिफाइड टैग-टीम चैंपियंस बनकर उभरे.

इस मैच में रोमन रैंस (Roman Reings) के दखल देने की वजह से आरके-ब्रो को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद रिडल काफी परेशानी में नजर आए. क्योंकि उन पर दोबारा घातक हमला किया गया. जसके बाद WWE की तरफ से उनके लिए एक मेडिकल अपडेट जारी की गई है.

ये भी पढ़ें : WWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि का होगा मंगल, और किसका होगा अमंगल? जानें हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Greater Noida: ग्रेनो प्राधिकरण के 38 आवासीय भूखंडों का हुआ ई-ऑक्शन, लगी जमकर बोली

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी सोमवार...

स्वयं ने सुगम्य पारिवारिक शौचालय परियोजना के लिए NHFDC के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली, सामान्य रूप से चलने-फिरने में असक्षम लोगों...

Monika Choudhary निकल गईं सपना से आगे, सफेद-लाल सूट पहन स्टेज पर लगाए शहद से मीठे ठुमके

हरियाणा की मशहूर स्टेज मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) को...

Aamrapali Dubey की चिकनी कमर पकड़ Nirahua ने किया रोमांस, आप भी देखें विस्फोटक डांस

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी...

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...