{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WWE: RK-Bro की दहाड़ से कांप गए सैमी, रिडल की ये कुदकी देख बंदरों को भी आ गई शर्म -Video

 

WWE: इस हफ्ते के Smackdown एपिसोड की शुरुआत आरके-ब्रो (RK-Bro) के सेगमेंट से हुई. इस दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy orton) और रिडल ने रिंग आकर टैग टीम यूनिफिकेशन चैंपियनशिप मैच करवाने के लिए कहा और रैंडी ने इस मैच के लिए रिंग में रोमन रैंस और द उसोस को बुलाया लेकिन वो रिंग में नहीं आए.

जिसके बाद वहां सैमी जेन (Sami Zayn) ने आकर कहा कि कोई भी ये यूनिफिकेशन मैच नहीं चाहता है और तुम आरके-ब्रो को वापस रॉ में चले जाना चाहिए.जिस पर रैंडी ने सैमी को रिडल ( Riddle ) से लड़ने का ऑफर दिया और एडम पीयर्स ने इस मैच को ऑफिशियल किया.

https://twitter.com/WWE/status/1525267285707046916?s=20&t=fRsWVau76yAngGUtj_QIwA

इस मैच के शुरू होते ही रिडल सैमी जेन पर हावी दिखे जल्द ही सैमी ने शानदार वापसी कर रिडल पर लगातार जोरदार अटैक किया. लेकिन जैसे ही सैमी का फोकस भटका वैसे ही रिडल ने सैमी पर रोप्स से डीडीटी लगाते हुए दोबार शानदार वापसी कर ली.

https://twitter.com/WWE/status/1525269938835013634?s=20&t=ciUH6q8cjDYdzRaFcHAAdg

सैमी ने इस मैच के दौरान एक समय ऐसा ला दिया जब रि़डल रिंग के बाहर हो गए थे. उस वक्त मानों वहां मौजूद दर्शक हक्का बक्का रह गए थे कि रिडल की ये हालत कैसे हो सकती है.

https://twitter.com/WWE/status/1525271363740741637?s=20&t=hmKuHjKoqdyxVHmIkijiFA

उस वक्त सैमी जीत के करीब थे लेकिन तभी अचानक रिडल ने रिंग में आकर सैमी को ब्रो डेरेक लगाते हुए पिन कर दिया और मैच जीत लिया. जिसके बाद रैंडी ऑर्टन उन्हें खूशी से गले लगाते हुए दिखे.

ये भी पढ़ें : बाप रे बाप, क्या कोई इस तरह मुंह को जमीन में धर मारता है कि फेविकॉल की जैसे चिपक जाए – Video