WWE ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक ऐसा नजारा कैद हुआ है जो किसी भी खेल और खिलाड़ी के लिए शर्मनाक है. ये वीडियो WWE RAW के एक मैच का है. जिसमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का रिडल से मुकाबला हो रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फैंस भी जमकर इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इस वीडियो में दर्शक दीर्घा में दो बच्चों को देखा जा सकता है. सैथ उन बच्चों को डरा धमका रहे हैं. सैथ इहीं नहीं रूके और उन्होंने उन छोटे बच्चों के साथ अभद्रता की सारी हदें पार करते हुए उन्हें मीडिल फिंगर भी दिखाई.
इन बच्चों का कसूर बस इतना था कि ये कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के फैंस थे और वहां कोडी को सपोर्ट कर रहे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैथ बच्चों के बहुत करीब आकर उन्हें धमकाते नजर आ रहे हैं.
इन बच्चों ने हुबहु कोडी जैसे कपड़े पहने हुए हैं. इस वीडियो के अंत में बच्चों ने अपना परिचय भी दिया है. ये दोनों भाई हैं. इन बच्चों को सैथ की हरकत से बहुत आघात हुआ है और दोनों उनकी इस भद्दी हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.
WWE सुपर स्टार कोडी रोड्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसे सुन उनके फैंस का दिल बुरी तरह टूटने वाला है. कोडी WWE से एक साल के लिए बाहर हो गए हैं. कोडी को चोटिल होने के चलते WWE से बाहर किया गया है.
आपको बता दें कि कोडी को हेल इन से सेल (Hell in a Cell) से पहले एक गंभीर चोट लगी हुई थी. जिसके बाद भी उन्हें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के सामने उतारा गया. जहां सैथ ने कोडी की चोट को निशाना बनाकर उन पर अटैक किया था.अब उनकी चोटो को लेकर WWE की ओर से अपडेट शेयर की गई है. इस अपडेट में बताया गया था कि अपनी सफल सर्जरी के बाद अब कोडी रोड्स नौ महीने के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं.
आइए आपको बो दृश्य दिखाते हैं जिसमें सैथ कोडी पर अटैक करते हुए नजर आ रहे हैं. WWE Raw का एक वीडियो सोशल मौजूद है. जिसमें कोडी पर सैथ हथोडे से वार करते हुए दिखाई दे रहे है. वो रेफरी के रोकने पर भी नहीं रूके और उन्होंने कोडी की पीट-पीट कर हालत पतली कर दी. इस दौरान उन्होंने कोडी को निर्वस्त्र भी कर दिया.
ये भी पढ़ें : Seth ने हथौड़े से सिर पर किया तोड़ू वार, Cody Rhodes के कपड़े फाड़ हाल किया बेहाल, देखें वीडियो