{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WWE Video: सीना ने कमर तोड़ कुटाई कर इस रेसलर की बनाई रेल, आप भी देखें ये धांसू वीडियो

 

John Cena : WWE ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जॉन सीना (John Cena)  का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो 21 जून 2003 का है. इस वीडियो में जॉन सीना बनाम शोफुफू के जबरदस्त मैच को दिखाया गया है. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी की ओर से जॉन सीना की वापसी का ऐलान भी किया गया था. जिस पर खुद सीना ने प्रतिक्रिया दी थी.

इस वीडियो में जॉन सीना ओर शोफुफू रिंग में मौजूद नजर आ रहे हैं. जहां पहले तो दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद आप आगे देख सकते हैं कि शोफुफू जॉन सीना को जोरदार तरीके से मुंह पर पंच करता है. जिसके जबाव मेें सीना उसे हवा में उठाकर रिंग में पटक देता है.

इस मैच में जॉन सीना शोफुफू की जबरदस्त कुटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. जॉन सीना गुस्से में आकर अपनी टी-शर्ट निकलते हैं और शोफुफू को मार-मार कर भूत बना देते हैं. इसके बाद जॉन उपर से शोफुफू को पटकर पिन करते हुए जीत हासिल कर लेते हैं.

WWE Video

https://twitter.com/WWE/status/1534657140874432513?s=20&t=YVpK8k231uovt9lwjpSdMQ

इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें : WWE: John Cena के फैंस के लिए आई बड़ी अपडेट, सुन हो जाएंगे खुशी से पागल