WWE Video: इन दो रेसलर्स के बीच दिखा जबरदस्त कुटाई का खतरनाक मंजर, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

 
WWE Video: इन दो रेसलर्स के बीच दिखा जबरदस्त कुटाई का खतरनाक मंजर, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

WWE Video: WWE Smackdown में रकील रोड्रगिज (Raquel González) बनाम शायना बॉस्जलर (Shayna Baszler) का मैच देखने को मिला. इस मैच ने फैंस के बीच खलबली मचा दी. ये मैच Money in the Bank का Qualifying मैच था. जहां दोनों रेसलर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस शानदार मैच का एक जानदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

जब ये मैच शुरू हुआ तो शुरुआत में ही रकील रोड्रगिज ने शायना बॉस्जलर पर धमाकेदार अटैक कर दिया. जिसके बाद काफी समय तक रकील रोड्रगिज शायना बॉस्जलर पर हावी होती हुई नजर आईं.

इस मैच में शायना और रकील एप्रन पर थीं तभी शायना ने मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए रकील के पैर पर अटैक कर दिया और उन्हें काफी परेशानी में डाल दिया. जिसके बाद रकील ने एक बार फिर से मैच में वापसी करते हुए शायना को जोरदार पंच लगाए.

WhatsApp Group Join Now

जैसे ही मैच आगे बढ़ा शायना ने रकील को स्लीपर होल्ड में डाल दिया. जिसके बाद रकील उन्हें कॉर्नर में ले गईं और फिर उन्होंने शायना पर टेक्साना बम लगाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली.

https://www.youtube.com/watch?v=xnXmlKhKndo

इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें : WWE: John Cena के फैंस के लिए आई बड़ी अपडेट, सुन हो जाएंगे खुशी से पागल

Tags

Share this story