comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलWWE Video: हवा में उड़ते रिडल ने स्पलैश लगाकर द उसोस की हालत की पतली, देखें ये फाडू वीडियो

WWE Video: हवा में उड़ते रिडल ने स्पलैश लगाकर द उसोस की हालत की पतली, देखें ये फाडू वीडियो

Published Date:

WWE: इस हफ्ते के WWE SmackDown का एपिसोड बहुत शानदार रहा. जहां फ्राइडे नाइट में दर्शकों को काफी जानदार मैच देखने को मिले. इस शो में द उसोस बनान रिडल और शिंसुके नाकामुरा (The Usos vs Riddle and Shinsuke Nakamura) के बीच अनडिस्प्यूटेड टैग-टीम चैंपियनशिप मैच से हुआ. इस मैच में सभी रेसलर्स एक दूसरे से दो-दो हाथ करते हुए नजर आए.

इस मैच में ऐसे कई नाजरे देखने को मिले जिन्हें देख सभी फैंस हिल गए. इस मैच का कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में रेसलर्स का बहुत बुरा अग्रेसन देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस शानदार मैच एक समय शिंसुके नाकामुरा स्टील स्टेप्स के पास जिमी उसो पर किक लगाना चाह रहे थे लेकिन जिमी बीच में से हट गए और नाकामुरा बूरी तरह घायल हो गए और मेडिलक स्टाफ उन्हें बैकस्टेज ले गया. जिसके बाद रिडल अकेले पड़ गए और उन्होंने मैच को अकेले ही लड़ा.

रिडल ने जोरदार अटैक करते हुए द उसोस की हालत पतली कर दी. इस मैच के अंतिम समय में जब रिडल टॉप रोप से जिमी उसो को आरकेओ लगाने की कोशिश कर रहे थे तभी रोमन रैंस का थीम सांग बजा जिसके चलते रिडल का ध्यान उस ओर गया और तुरंत जे उसो ने रिडल पर स्पलैश लगा पिन करते हुए जीत हासिल कर ली.

इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें: WWE: इस टेबल तोड़ परफॉर्मेंस को देख छूट जाएंगे आपके पसीने, हिलाकर रख देगा ये वायरल Video

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...