{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WWE: रेसलर ने कीं सारी हदें पार, ये करतूत देख फोड़ देगें आप अपना टीवी - Video

 

WWE: रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद हुए रॉ (Raw) के पहले शो के पहले एपिसोड ने इस हफ्ते खूब धमाल मचाया. इस इवेंट में एक धमाकेदार Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला. इस मैच के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

ये मुकाबला चारों सुपरस्टार्स के बीच देखने को मिला. इस मैच में रेसलर्स की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली. रिंग में RK-Bro और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच रिंग में धामाकेदार घमासान देखने को मिला.

https://twitter.com/WWE/status/1523816871551815682?s=20&t=f-xTkynfQ7zbujej9I96ZA

मैच पर एक समय RK-Bro की पूरी पकड़ दिखाई दे रही थी लेकिन रिडल रिंग के बाहर फोर्ड को स्प्रिंगबोर्ड मूनसॉल्ट देने गए. उसी वक्त उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई जिसके चलते उन्होंने ये मूव रैंडी ऑर्टन को ही दे दिया.

https://twitter.com/WWE/status/1523821774294720513?s=20&t=OL9EML2gY08W-nSpFtabhg

जिसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रिडल के ऊपर से फ्रॉग स्पलैश लगाया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने आकर पिन तोड़ा दिया. फोर्ड यहीं नहीं रूके और एक और फ्रॉग स्पलैश देने गए. जिसको रिडल ने इसे RKO में कंवर्ट कर दिया और अपनी टीम को जीत की स्वाद चखाया.

ये भी पढ़ें : WWE: बाप रे बाप, क्या कोई इस तरह मुंह को जमीन में धर मारता है कि फेविकॉल की जैसे चिपक जाए – Video