WWE: भारतीयों में WWE रैस्लिंग को लेकर किस हद तक दीवानगी है इससे हर कोई वाकिफ है. चाहे बच्चा हो या बुज़ुर्ग रेसलिंग हर भारतीय का शाम का पसंदीदा शो है. भारतीय फैंस WWE के सुपरस्टार्स को पंसद करते हैं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) में खेले गए एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर फैंस पूरी तरह से हैरान हो गए. इस वीडियो में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को जीत की खुशी मनाते हुए देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि इस मैच के साथ रैंडी ऑर्टन के डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने 20 साल पूरे कर चुके हैं. इस मैच में पहले रैंडी को सैथ रॉलिंस ने फिर केविन ओंवस और अंत में द उसोस ने बाधित करने की पूरी कोशिश की लेकिन रैंडी अपने लक्ष्य पर फोकस रहे और उन्होंने ये मैच जीत लिया.
इस 8 मैन टैग-टीम मैच में शुरूआत में तो द उसोस का दबदबा देखने को मिला लेकिन जब रिडल की ओर से रैंडी को टैग दिया गया तभी से रैंडी ने अपने 20 सालों का अनुभव इस्तेमाल करते हुए मैच को अपनी दिशा में मोड़ लिया.
ल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : बाप रे बाप, क्या कोई इस तरह मुंह को जमीन में धर मारता है कि फेविकॉल की जैसे चिपक जाए – Video