{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Video WWE: हवा में उड़ते हुए चीते की तरह झपटा रेसलर तो रैंडी ने बना दिया फूंका हुआ कारतूस, देखें वीडियो

 

Video WWE: भारतीयों में WWE रैस्लिंग को लेकर किस हद तक दीवानगी है इससे हर कोई वाकिफ है. चाहे बच्चा हो या बुज़ुर्ग रेसलिंग हर भारतीय का शाम का पसंदीदा शो है. भारतीय फैंस WWE के सुपरस्टार्स को पंसद करते हैं.

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) में खेले गए एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर फैंस पूरी तरह से हैरान हो गए. इस वीडियो में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को जीत की खुशी मनाते हुए देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि इस मैच के साथ रैंडी ऑर्टन के डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने 20 साल पूरे कर चुके हैं. इस मैच में पहले रैंडी को सैथ रॉलिंस ने फिर केविन ओंवस और अंत में द उसोस ने बाधित करने की पूरी कोशिश की लेकिन रैंडी अपने लक्ष्य पर फोकस रहे और उन्होंने ये मैच जीत लिया.

https://twitter.com/WWE/status/1518747600165511172?s=20&t=y6uP3TpvsXLhxospczzeYA

इस 8 मैन टैग-टीम मैच में शुरूआत में तो द उसोस का दबदबा देखने को मिला लेकिन जब रिडल की ओर से रैंडी को टैग दिया गया तभी से रैंडी ने अपने 20 सालों का अनुभव इस्तेमाल करते हुए मैच को अपनी दिशा में मोड़ लिया.

https://twitter.com/WWE/status/1518787132986478592?s=20&t=unhfH3E4l-UnPb18Lg4gTw

ल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: Jos Buttler ने बल्ला उठा कर मार तो वरुण हो गए भौचक्के, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ