WWE: इस हफ्ते के WWE SmackDown का एपिसोड बहुत शानदार रहा. जहां दर्शकों को काफी जानदार मैच देखने को मिले. इस शो एक मैच में ऐसा नाजरा देखने को मिला जिसे देख सभी फैंस हिल गए. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेसलर्स का बहुत बुरा अग्रेसन देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
इस मैच में सैमी जेन (Sami Zayn ) और शिंसुके नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) एक दूसरे के आमने-सामने थे. इस मैच एक वीडियो में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने जबरदस्त मूव्स का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि जब मैच के अंतिम क्षणों चल रहे थे. तब सैमी जेन ने नाकामुरा को रिंग से बाहर एक स्लैम लगाया दिया.
नाकामुरा जैसे ही रोप के उपर से रिंग के बाहर गिए वैसे ही फैंस का रिएक्शन देखने लायक था. फैंस को लगा कि नाकामुरा गिरते ही चोटिल हो गए और अब शायद वो रिंग में वापस नहीं आएंगे. लेकिन नाकामुरा 10 काउंट होने से पहले रिंग में वापस आ गए. इसेक बाद फिर से मैच काफी रोमांचक देखने को मिला.
जैसे-जैस मैच आगे बढ़ा वैसे-वैसे नाकामुरा ने जेन को रिंग से बाहर निकाल दिया और जेन भी 9 काउंट तक रिंग में पहुंचने में कामयाब रहे. इसके बाद जैसे ही वो रिंग में पहुंचे नाकामुरा ने उन पर किंशासा लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया और इस मैच में जबरदस्त जीत हासिल कर ली.
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs MI: अनुज रावत और विराट कोहली के धमाके में उड़ा मुंबई, MI को मिली लगातार चौथी हार