WWE Viral Video: WWE रैस्लिंग को लेकर दुनियां भर में किस हद तक दीवानगी है इससे हर कोई वाकिफ है. चाहे बच्चा हो या बुज़ुर्ग रेसलिंग हर किसी का शाम का पसंदीदा शो है. इससे अब भारतीय फैंस भी अछूते नहीं रहे है. अब वो भी WWE के सुपरस्टार्स को पंसद करते हैं.
हाल ही में डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन के एक मैच में बुच बनाम ड्रयू मैकइंटायर (Butch vs Drew McIntyre) के बीच जोरदार भिड़त देखने को मिली. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि पहले ड्रयू मैकइंटाय को शेमस से ये मैच लड़ना था लेकिन शेमस जैसे ही रिंग में आए तो वो खांसने लगे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह तब तक नहीं लड़ सकते जब तक उनका टेस्ट न हो जाए. जिसके बाद उनकी जगह बुच ने ड्रयू मैकइंटायर के साथ मैच लड़ा.
इस मैच की शुरूआत में ही बुच ड्रयू मैकइंटायर पर हमला कर देते है. जिसके बाद मैकइंटायर उन पर एक बेली-टू-बेली सुपलेक्स लगा देते हैं. इसके बाद बुच मैकइंटायर को एक सबमिशन में पकड़ लेते हैं. लेकिन मैकइंटायर इससे निकलने में कामयाब हो जाते हैं.
इसके बाद मैकइंटायर बुच को एक क्लेमोर किक लगाते हुए पिन कर देते हैं और इस मैच में जीत हासिल कर लेते हैं. इसके बाद हॉलैंड रिंग में जाते हैं।लेकिन मैकइंटायर उन्हें फ्यूचर शॉक डीडीटी लगा देते हैं.
इस सबके बाद शेमस रिंग में जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन मैकइंटायर उन पर अपनी तलवार से वार करते हैं। लेकिन शेमस इससे बच जाते हैं। जिसके बाद रिंग की रस्सियां कट जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है .
WWE Viral Video:
इस वीडियो को WWE ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी देखें : Video WWE: सैमी ने मैकइंटायर को कुछ इस कदर दिया चकमा, रिंग से भागने में हुए सफल, देखें वीडियो