{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Year Ender 2022: किन खेलों में कौन-कौन से खिलाड़ियों ने भारतवासियों को कराया गौरवान्वित, जानें 11 यादगार पल

 

Year Ender 2022: भारत के लिए खेलों में मिली सफलता के हिसाब से साल 2022 बेहद खास रहा है. इस साल भारत ने विभिन्न खेलों में कई बड़े-बड़े उतार-चढ़ाव देखें हैं. ये साल कई खट्टी-मीठी यादें देकर विदा हो रहा है. इस साल में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने मिलकर स्पोर्ट्स में भारत (india) का परचम लहराया है. इस साल में कई ऐसा पल रहे जब सभी भारतीयों का सीन गर्व से चौड़ा हो गया था. तो आइए आज इन बेहतरीन पल पर एक नजर डालते हैं.

1 - थॉमस कप में इंडिया का कमाल

बैडमिंटन के क्षेत्र से भारत को इस साल गर्व करने के कई मौके मिले. जिनमें से एक थॉमस कप (Thomas Cup) था. भारत ने पहली बार थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया. भारत ने 73 साल में पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर विजेता का दर्ज प्राप्त किया था.

https://twitter.com/BAI_Media/status/1525780089568276481?s=20&t=RS_LJbDaotMFOnaxwsROMg

2 - विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड

इटली में खेली गई अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए 16 वर्षीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में ये मुकाम हासिल किया. हरियाणा से आने वाले सूरज ने 1990 के बाद 32 साल बाद अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

https://twitter.com/Media_SAI/status/1551989179315527680?s=20&t=xt2hb2qMjpQwXvRUCDUa0A

3 - अंडर-19 क्रिकेट टीम बनी विश्व कप

भारत ने 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतकर पांचवीं बार विश्व विजेता इतिहास रच दिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसी के साथ भारत ने 5 बीं बार विश्व कप पर कब्जा कर लिया.

5 - अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में दिखा जलवा

इस साल बुल्गारिया के सोफिया में हुई अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया. इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 16 पदक अपने नाम कर इतिहास रच दिया. भारत ने अंडर-20 जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक गोल्ड, चार सिल्वर और 11 कांस्य पदक जीते थे.

6 - क्रिकेट में बेटिंयोंं ने नाम किया रौशन

भारत की बेटियों ने साल 2022 में क्रिकेट की पिच पर धमाकेदार खेल दिखाया है. जहां पहले टीम ने इतिहास रचते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंच कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को शिकस्त मिली और भारत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2022 में ही एशिया कप जीतकर अपनी धाक जमाई.

twitter

7 - लॉन बॉल में बड़ा धमाका

इस साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में भारत की लॉन बॉल महिला टीम ने फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हारकर पहली बार भारत को इस खेल में गोल्ड मेडल दिलाया था.

इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत कुल 61 मेडल अपने नाम किए. जिसमें 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर और 23 ब्रांज मेडल शामिल थे. भारत को पहला गोल्ड मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार में दिलाया था.

https://twitter.com/WeAreTeamIndia/status/1554459177103560704?s=20&t=K8ua81MTtLzFL6568rX0hw

8 - बॉक्सर में निकहत बनीं नंबर 1

2022 मई में भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया. निकहत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 52 किलोग्राम वर्ग में थाईलैंड की जितपॉन्ग जुतामस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. विश्व विजेता जरीन से 4 साल पहले 2018 में मैरीकॉम ने ये खिताब जीता था.

9 - आकश चोपड़ा ने बढ़ाया मान

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में 2003 के बाद 19 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म किया.

Source- The Quint

10 - कोहली ने दिखाया जलवा

ये साल विराट कोहली (Virat Kohli) के धमाल के लिए साल 2022 को भी याद किया जाएगा. इस साल के उस दिन को जरूर याद रखा जाएगा. जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 1020 दिन के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक ठोका था. कोहली का अंतिम शतक साल 2019 में आया था. कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद शतकी पारी खेली. विराट का यह टी20 क्रिकेट में पहला शतक है जबकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 वां शतक है.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1567901521836228608?s=20&t=XCqdRpLSojlyqWgTWtu9ig

11- झूलन ने किए 250 विकेट पूरे

इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले लिया. साल 2022 में झूलन ने एकदिवसीय मैचों में 250 विकेट लेकर नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया. झूलन विश्व की पहली महिला गेंदबाज जिन्होंने वनडे में 250 विकेट अपने नाम किए हैं.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1503950773704863744?s=20&t=IYDHPbjgu86Qzj1ZBmTAxw

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच