{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Year Ender 2022: वॉर्न और साइमंड्स समेत दुनिया को आंसुओं के सैलाब में डूबो गए ये महान क्रिकेटर

 

Year Ender 2022: साल 2022 जहां क्रिकेट की दुनियां में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाएगा तो वहीं इस साल कुछ ऐसी घटनाएं सामने आईं. जिन्होंने क्रिकेट फैंस की आंखें भी नम कर दी. जहां दुनियां ने विश्व क्रिकेट के कई दिग्गजों को खो दिया. तो आज हम साल के अंत में आपको बताने वाले हैं कि वो कौन-कौन से क्रिकेटर रहे जो हमें छोड़क चले गए.

1 - एंड्रयू साइमंड्स

पूर्व ऑस्टेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का साल 2022 में सड़क हादसे में निधन हो गया. उन्होंने 46 साल की उम्र में ही दुनियां को अलविदा कह दिया है. साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1998 में किया था.

twitter

ऑस्ट्रेलिया के लिए एंड्रयू साइमंड्स ने 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन, 198 वनडे मैचों में 5088, और 12 T-20 मैचों में 337 रन बनाए थे. इसके साथ ही साइमंड्स ने आईपीएल में 39 मैच खेलते हुए 974 रन बनाए थे. इसके अलावा साइमंड्स ने इतने ही मैचों में 185 विकेट भी अपने नाम किए थे.

2 - शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) 52 साल की उम्र में दुनियां को अलविदा कह गए. वॉर्न को दिल का दौरा पड़ा है जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई है.

शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 2007 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में 2008 में आईपीएल की पहली ट्रॉफी राजस्थान रॉयल्स के लिए जीती थी. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों 708 विकेट लिए अपने नाम किए थे.

Credit : twitter.com/ShaneWarne/

3 - असद रऊफ

इसी साल पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ भी दुनिया को छोड़ गए. 66 साल की उम्र में उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उन्होंने 170 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग का की थी. जिनमें 49 टेस्ट, 23 टी20 और 98 वनडे शामिल थे. उन्होंने 2000 से लेकर 2013 तक अंपायरिंग की थी.

4 - रोडनी मार्श

इस साल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रोड मार्श को 74 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और वो कोमा में चले गए. इसके एक हफ्ते के बाद उनका निधन हो गया. उन्होंने 1968 में अपने करियर की शुरुआत की और 1984 में संन्यास ले लिया.

रोड मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा कई देशों में कोच और डायरेक्टर के रूप में काम किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट में 26.51 औसत से 3633 रन बनाए. इसके साथ ही 355 विकेट अपने नाम किए. वहीं 92 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 1225 रन निकले और उनका औसत 20.08 का था. वनडे में उन्होंने 124 विकेट लिए.

5 - हैदर अली

भारत के घरेलू क्रिकेट में खूब नाम कमाने वाले हैदर अली 79 साल की उम्र में दुनियां छोड़ गए. हैदर अली लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर गेंदबाज थे लेकिन उन्हें ख्याति बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में मिली. हैदर अली वर्ष 1963-64 में यूपी के लिए रणजी फिर रेलवे के लिए क्रिकेट खेला. हैदर अली ने प्रथम श्रेणी में कुल 113 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 3125 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्होंने कुल 366 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: Shooting World Cup: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी के नाम गोल्ड मेडल, इवेंट में तीनों पदक भारत के नाम