Yuzvendra Chahal बने IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें किस दिग्गज को दी मात

 
Yuzvendra Chahal बने IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें किस दिग्गज को दी मात

राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बड़ा कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है. चहल अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रोबो को पछाे ड़ दिया है. ऐसा करने वाले वो भारत के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. चहल ने ये कारनामा कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में किया. इस मैच में उन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए ये मुकाम अपने नाम कर लिया. इस मैच में नितीश राना का विकेट लेते ही चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए.

चहल ने 143 मैचों में किया बड़ा कारनामा

युजवेंद चहल के नाम अब 143 मुकाबलों में 183 विकेट हो चले हैं. उनसे पहले ड्वेन ब्रावो161 मुकाबलों में 183 विकेट लेकर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जहां चहल ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. राजस्थान की तरफ से युजवेंद चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका इकनॉमी 6.25 का रहा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1656685886665531392?s=20

चहल ने किए चार शिकार

युजवेंद चहल ने सबसे पहले कप्तान नितीश राणा को 22 रन पर आउट किया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर को 57, शार्दुल ठाकुर को 1 और अंत में रिंकू सिंह को 6 रन पर आउट कर अपनी चौथी विकेट हासिल की. चहल की इस धमाकेदार गेंदबाजी के चलते उन्होंने कोलकाता में अपने नाम का डंका बजा दिया है.

https://twitter.com/JioCinema/status/1656697093724176387?s=20

इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए है. ताजा खबर लिखे जाने तक राजस्थान की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1656673482565120006?s=20

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1 ड्वेन ब्रावो – 161 मैच, 183 विकेट
2 युजवेंद्र चहल – 140 मैच, 178 विकेट
3 अमित मिश्रा – 160 मैच, 172 विकेट
4 पीयूष चावला – 174 मैच, 172 विकेट
5 लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट
6 आर अश्विन – 193 मैच, 170 विकेट
7 भुवनेश्वर कुमार – 155 मैच, 162 विकेट
8 सुनील नरेन- 158 मैच, 159 विकेट
9 हरभजन सिंह – 163 मैच,150 विकेट
10 जसप्रीत बुमराह – 120 मैच, 145 विकेट

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story