ZIM vs IRE: आयरलैंड को जिम्बाब्वे से मिला 175 रनों का टारेगट, सिकंदर ने ठोके ताबड़तोड़ 82 रन

 
ZIM vs IRE: आयरलैंड को जिम्बाब्वे से मिला 175 रनों का टारेगट, सिकंदर ने ठोके ताबड़तोड़ 82 रन

ZIM vs IRE: विश्वकप (T20 World Cup 2022) में आज का दूसरा मैच ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (Zimbabwe vs Ireland) के बीच बैलेरीव ओवल ग्राउंड खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. जिम्बाब्वे के लिए सिंकदर रन ने ताबड़तोड़ 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है. अब आयरलैंड को जीत के लिए 175 रनों की जरूरत हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1581958991755763713?s=20&t=uQyeg2uH2x2FgjGgO98wHQ

जिम्बाब्वे की पारी - 174/7

इस मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी. जिम्बाब्वे की टीम की शुरूआत खराब रही और टीम को पहल झटका मैच की दूसरी ही गेंद पर लग गया. जब विकेटकीपर चक्काबा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें आयरलैंड के गेंदबाज यहुशो ने उन्हें बोल्ड किया.

WhatsApp Group Join Now

पॉवरप्ले में बनाए 41 रन

इसके बाद वेस्ले मद्देवी भी 19 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेस्ले मद्देवी के आउट होने के बाद कप्तान क्रेग एवेरिन 9 रन बनाकर आउट हुए. जिम्बाब्वे की टीम ने पॉवरप्ले का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 41 रन बनाए.

इन बल्लेबाजों ने दिया छोटा-छोटा योगदान

इसके बाद सीन विलियम्सन और सिकंदर रजा ने मिलकर जिम्बाब्वे की पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. सीन विलियम्सन 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मिल्टन शुम्बा भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए लुके जोंग्वे ने आखिरी ओवर्स में 20 रनों की अहम पारी खेली.

रजा ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक

जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन सिकंदर रजा ने बनाए. उन्होंने अर्धशतक ठोकते हुए 82 रनों की पारी खेली. रजा ने 48 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. इस पारी में रजा ने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. वह पारी की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए.

https://twitter.com/ICC/status/1581950722987495426?s=20&t=uQyeg2uH2x2FgjGgO98wHQ

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आयरलैंड

  • एंड्रू बलबिर्नी (कप्तान)
  • पॉल स्टिरलिंग
  • लोर्कन टकर (विकेट कीपर)
  • हैरी टेक्टर
  • जॉर्ज डॉकरेल
  • कर्टिस कैम्फर
  • गैरथ डेलनि
  • मार्क डाइर
  • सिमी सिंह
  • बैरी मक्कार्थी
  • जोशुआ लिटिल

ज़िम्बाब्वे

  • रेगिस चक्काबा (विकेट कीपर)
  • क्रैग इरविन (कप्तान)
  • वेस्ली मधेवरे
  • सीन विलियम्स
  • सिकंदर रजा
  • मिल्टन शुम्बा
  • रयान बर्ल
  • लुके जोंग्वे
  • टेंडाई चतारा
  • रिचर्ड नगरवा
  • ब्लेसिंग मुजर्बानी

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story