11th Generation Laptop: 50 हजार की रेंज में धड़ाधड़ बिक रहे लैपटॉप, जानें खूबी

 
11th Generation Laptop: 50 हजार की रेंज में धड़ाधड़ बिक रहे लैपटॉप, जानें खूबी

11th Generation Laptop: इन दिनों बाजार में लैपटॉप की अच्छी रेंज मौजूद है. अगर आप गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ऐसे बहुत लैपटॉप हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ब्रांडेड लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती रेंज में हैं. इनमे दिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी अच्छी क्वालिटी के हैं. ये लैपटॉप्स पावरफुल प्रोसेसर से लैस है और इनकी प्राइस भी मीडियम रेंज में है. इन्हें आप बच्चों की पढाई से लेकर ऑफिस और घर के कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल इंटरनेट की मदद से हर काम संभव हो गया है. कोई भी ऑनलाइन बुकिंग करनी हो तो आप आराम से लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं.

लेटेस्ट लैपटॉप में आपको 15.6 इंच तक की बड़ी स्क्रीन साइज मिल रही है. ये लैपटॉप एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ आ रहा है और काफी ज्यादा लाइट वेट भी है. इसमें मौजूद एसएसडी स्टोरेज इसकी स्पीड को बेहतर बनाता है. इसे आप बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको हेडफोन जैक भी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

11th Generation Laptop की क्या है रेंज

HP Intel Business Laptop: ये 512GB और 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आ रहा है. इसमें 2.8 गीगाहर्टज की बेहतर सीपीयू स्पीड मिलती है.खास तौर पर बिजनेस परपस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लैपटॉप है. इसमें आपको DOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है.

RedmiBook Pro Intel Core i5 Laptop: इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 21 मिल रहा है. यह अट्रैक्टिव चारकोल ग्रे कलर में आ रहा है और बिना इसमें आपको 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज दी गई है. 8GB की रैम के साथ आने वाला ये बेहतरीन क्वालिटी वाला लैपटॉप है.

11th Generation Laptop: 50 हजार की रेंज में धड़ाधड़ बिक रहे लैपटॉप, जानें खूबी
RedmiBook Pro

Acer Extensa 15 Lightweight Laptop: इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.7 किलो का है और इसमें आपको एलिवेटेड हिंज डिजाइन मिलती है. इसमें आपको कोर I5 प्रोसेसर मिलता है, जो ऑफिस का काम करने से लेकर हाई एंड गेम्स खेलने तक के लिए बेस्ट है. यह बजट रेंज में आने वाला लैपटॉप देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है और दमदार फीचर से लैस है.

ASUS VivoBook Thin and Light Laptop: इसमें इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स भी दी गई है पूर्णविराम यह सिल्वर कलर का लैपटॉप कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है और गेमिंग के लिए बेस्ट है. यह 8GB रैम के साथ आने वाला बेहतरीन लैपटॉप है. यह काफी ज्यादा लाइट वेट और स्लिम डिजाइन वाला है. आपको 512GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi TV Stick: अब आपके पुराने टीवी को ये डिवाइस बदल देगी स्मार्ट टीवी में, जानिए खासियत

Tags

Share this story