12W LED Bulb: घरों में अक्सर लाइट चली जाती है और रात के अंधेरे में कमरे में अंधेरा छा जाता है. लेकिन अब इस अंधेरे को उजाले में बदलने के लिए रिचार्जेबल एलईडी बल्ब आ गई है. ये एलईडी बल्ब चार्ज होने के बाद काफी देर तक बिना लाइट के जलती रहती है. किचन में खाना बनाते समय अक्सर लाइट चली जाती है, ऐसे में ये बल्ब जलते रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम लाइट की समस्या आम हो जाती है. ग्रामीणों के लिए ये एलईडी एक वरदान है जो घर की खुशियों और रौशनी बनाए रखता है. घर में आज ही ये एलईडी बल्ब ले आएं.
बच्चों के एग्जाम के समय अगर लाइट चली जाती है तो उन्हें मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है. मोमबत्ती में पढ़ाई करने से आँखों पर जोर पड़ता है और किताबों के महीन अक्षर पढ़ने में दिक्कत करते हैं. ऐसे में अगर ये एलईडी बल्ब लगा हो तो बच्चों को पढ़ाई करने में कभी दिक्कत नहीं आएगी. इनमें आपको ऑटोमैटिक चार्जिंग और ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

12W LED Bulb की क्या है रेंज
Generic Rechargeable Led Bulb: इस बल्ब को जलाने के लिए 100 से लेकर 240 वोल्ट तक की बिजली की जरूरत पड़ती है. इसमें आपको 1200 Lumens तक की जबरदस्त ब्राइटनेस मिलती है. यह आपके कमरे में जबरदस्त रोशनी देने वाला 12 वाट का बल्ब है जो लाइट और मजबूत पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना हुआ है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 266 रूपए है.
Havells Rechargeable Led Bulb: इस एलईडी बल्ब में कूल डे लाइट मिल रही है, जो 1200 ल्यूमेन की ब्राइटनेस के साथ आ रही है. यह मजबूत प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ है. यह कम बिजली की खपत में जबरदस्त रोशनी देने वाला 12 वाट का इनवर्टर बल्ब है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 629 रूपए है.

Gesto Rechargeable Led Bulb: इससे जबरदस्त और भरपूर रौशनी मिलती है, जो पढ़ाई से लेकर खाना बनाने तक हर काम के लिए सूटेबल है. स्विच ऑन होने पर यह बल्ब रोशनी देने के साथ ही चार्ज भी होता रहता है. इसमें आपको 9 वाट का ऑप्शन भी मिल रहा है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 275 रूपए है.
इसे भी पढ़ें: OPPO F21 Pro Offer: धमाकेदार डिस्काउंट! पूरे 25% छूट पर मिल रहा ओपो का ये फोन, जानिए फीचर्स