मात्र 66 रुपए में मिलेगा 28 जीबी ज्यादा डेटा, महीने भर तक मजे से चलाएं नेट, अभी देखिए Airtel का ये शानदार प्लान

 
मात्र 66 रुपए में मिलेगा 28 जीबी ज्यादा डेटा, महीने भर तक मजे से चलाएं नेट, अभी देखिए Airtel का ये शानदार प्लान

Airtel ने लोगों को लुभाने के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है. जिसमें आपको मात्र 66 रुपए देकर महीने भर के लिए 28 जीबी तक एक्सट्रा डेटा उठाएं. इसके साथ ही Airtel ने इस प्लान को लॉन्च करके मार्केट में जीयो को फेल करने के लिए ये प्लान उतारा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐयरटेल अपने इस प्लान के साथ ही आपको 3 महीने तक Disney+ hotstar का पैक भी फ्री में दे रही है.

ये है Airtel का धांसू प्लान

कंपनी का ये प्लान 399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. डाटा बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में ​हर दिन 2.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दे रही है. प्रतिदिन 2.5जीबी के हिसाब से एयरटेल यूजर्स पूरे प्लान में कुल 70जीबी 4जी डाटा का लाभ उठा पाएंगे. कंपनी का यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है जो पूरे देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड बातें करने की आजादी देता है. कंपनी की ओर से हर दिन 100एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में एयरटेल की ओर से 1 महीने का Amazon Prime Video ME trial, Apollo 24×7 Circle, Shaw Academy और Wynk Music के साथ ही Hellotunes की फ्री सर्विस भी दी जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
मात्र 66 रुपए में मिलेगा 28 जीबी ज्यादा डेटा, महीने भर तक मजे से चलाएं नेट, अभी देखिए Airtel का ये शानदार प्लान
Image Credit- Airtel

Jio को दे रहा टक्कर

Jio और Airtel के ये दोनों प्लान 3 महीने का ड़िज्नी+ हॉटस्टॉर सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं और यही इन मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की मुख्य यूएसपी है. वहीं अगर दोनों प्लान्स की तुलना करें तो ​एयरटेल का प्लान जियो रिचार्ज प्लान की तुलना में महंगा है. कंपनी का प्लान सिर्फ 333 रुपये में आता है जब्कि ऐयरटेल का प्लान 399 रुपये में लाया गया है. यानी प्राइस के मामले में जियो प्लान एयरटेल रिचार्ज की तुलना में 66 रुपये अधिक सस्ता पड़ता है. कीमत में मामले में बेहतर साबित होने वाला रिलायंस जियो प्लान इंटरनेट डाटा बेनिफिट के मामले में एयरटेल से पीछे रह जाता है. जियो जहां अपने प्लान में हर दिन 1.5जीबी डाटा दे रही है वहीं एयरटेल 2.5जीबी डाटा प्रदान कर रही है.

यह भी देखें: अब Emoji के साथ ये भी भेज सकते हैं आप, Whatsapp ने शुरु किया ये खास फीचर, लोगों को आ रहा मजा, अभी जानें इस फिचर के बारे में

Tags

Share this story