comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeटेक40W Portable Speaker: एडवांस्ड डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर के साथ आ गया पोर्टेबल स्पीकर, जानिए खूबी

40W Portable Speaker: एडवांस्ड डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर के साथ आ गया पोर्टेबल स्पीकर, जानिए खूबी

Published Date:

40W Portable Speaker: अगर आप गाने सुनने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए जबरदस्त हल्का और दमदार पोर्टेबल स्पीकर आ गया है. इसकी खासियत ये है कि ये सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक गाने प्ले करता है. ये एक वायरलेस और पोर्टेबल स्पीकर है. Just Corseca ने एक पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किया है जिसका नाम SUSHI GRAND है. यह काफी पोर्टेबल है और इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. आप जिम जाएं या फिर कहीं घूमने जाएं यह आपको काफी पसंद आ सकता है. ये इतना सस्ता है कि हर किसी के बजट में आराम से फिट बैठेगा.

यह सभी स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स, टीवी, एमपी3 प्लेयर्स के साथ कंपेटिबल है. इसमें ऑडियो आउट पोर्ट दिया गया है. इसे पूरे भारत में अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए भी खरीदा जा सकता है. इसमें इन-बिल्ट एडवांस्ड डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 20W ड्राइवर्स दिए गए हैं जो क्रिस्प बेस उपलब्ध कराता है.

SUSHI GRANDE
SUSHI GRANDE

40W Portable Speaker की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप इसे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 4,299 रुपये है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart और Nykaa आदि से इस स्पीकर को 2,699 रुपये में खरीदा सकते हैं. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. यह काफी ड्यूरेबल और पोर्टेबल है.

कंपनी का दावा है कि इसमें अल्ट्रा-लॉन्ग बैटरी लाइफ दी गई है. इसमें 18650 लिथियम बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा करती है. इसे सिलिकॉन-ABS बॉडी के साथ बनाया गया है. इसमें इन-बिल्ट FM प्लेयर दिया गया है. इसमें आप USB/SD कार्ड भी कनेक्ट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Walkie Talkie: अब बिना रिचार्ज के 24 घंटे करिये बात! सिर्फ 5KM मिलेगी रेंज, ये है खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...

Indian Railways: ये है पटरियों के बीच जगह छोड़ने के पीछे का साइंस, जानें रोचक वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे से प्रितिदिन लाखों यात्री एक...