5G Activate on iPhone: उठाइये आईफोन और एक्टिवेट करिये अपना 5जी नेटवर्क, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

 
5G Activate on iPhone: उठाइये आईफोन और एक्टिवेट करिये अपना 5जी नेटवर्क, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

5G Activate on iPhone: अब समय आ गया है जब आप अपने आईफोन में 5G सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. ऐपल ने ऐलान किया है कि भारत में iPhone पर 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. Jio और Airtel कनेक्शन वाले ग्राहक 13 दिसंबर रात 11:30 बजे से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. इस ऐलान के बाद आईफोन यूजर्स में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी.

ऐपल ने हालही में iOS 16.2 जारी किया गया था, जिसके साथ भारतीय यूजर्स 5G सपोर्ट वाले क्षेत्रों में हाई स्पीड वाले नेटवर्क का लाभ उठा पाएंगे. साल 2020 या उसके बाद पेश किए गए आईफोन 5G का सपोर्ट करेंगे. जिसमें iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज के साथ-साथ iPhone SE 2022 भी शामिल है. आइये जानते हैं कैसे आईफोन में 5G काम करेगा.

WhatsApp Group Join Now

5G Activate on iPhone के लिए कौन से हैं स्टेप्स

भारत में iPhone पर 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जब आपके iPhone में अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद फोन अपने आप ऑन हो जाएगा. आपको नोटिफिकेशन में एक नया 5G स्टेटस आइकन नजर आ सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको सेटिंग ऐप में दोबारा जाना है. उसमें सेल्युलर में जाकर सेल्युलर डाटा ऑप्शन पर टैप करना है.

5G Activate on iPhone: उठाइये आईफोन और एक्टिवेट करिये अपना 5जी नेटवर्क, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
iPhone 5G

जिन टेलीकॉम कंपनियों में जिन शहरों में अपनी 5G सर्विस लांच की है. सिर्फ उन्हीं शहरों में 5G का एक्सेस मिलेगा. अगर आप एयरटेल या जियो यूजर्स हैं तो आपको सबसे पहले अपने iPhone पर सेटिंग में जाना है. उसके बाद जनरल पर जाना है, फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है. सभी टर्म्स और कंडीशन्स को स्वीकार करने के बाद आप अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Yearly Recharge Plan: जियो और BSNL लेकर आए 365 दिनों वाला प्लान! अब नहीं होगी बार-बार रिचार्ज की झंझट, जानें डिटेल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story