5G Data Plan: एयरटेल में 19 रूपए से शुरू होता है 5जी डेटा प्लान, झटपट जान लें डिटेल्स

 
5G Data Plan: एयरटेल में 19 रूपए से शुरू होता है 5जी डेटा प्लान, झटपट जान लें डिटेल्स

5G Data Plan: भारत में 1 अक्टूबर से 5जी सर्विस शुरू हो गई है. इसके बाद से जियो, Vi और एयरटेल ने इसकी सुविधाएं भी चालू कर दी है. अगर बात एयरटेल 5G डेटा प्लान की करें तो इसमें काफी सस्ता प्लान कंपनी ने लांच किया है.

एयरटेल 5जी सर्विस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू हो गई है. एयरटेल 5G सर्विस का आनंद देशभर में लोग उठाएंगे लेकिन इसके लिए अभी फिलहाल समय लगेगा. ग्राहकों को Airtel 4जी सिम में ही 5जी सर्विस का लाभ मिल जाएगा. बस उनके लिए 5जी डेटा प्लान जानना जरूरी होगा.

5G Data Plan: एयरटेल में 19 रूपए से शुरू होता है 5जी डेटा प्लान, झटपट जान लें डिटेल्स

कैसा है एयरटेल 5G Data Plan?

आज के समय में लोगों के बीच ज्यादा डेटा की खपत होती है, एयरटेल ने इसका ध्यान रखा है. एयरटेल ने कस्टमर्स को 5जी डेटा वाउचर ऑफर दिया है जिसकी डिटेल्स कुछ इस तरह से है.

19 Rs 5G डेटा प्लान: 19 रुपये के इस प्लान की वैद्यता 1 दिन की है. इसमें 1 जीबी 5जी डेटा मिलेगा. अगर इस दाम में आपको 5जी स्पीड चाहिए तो ये बेस्ट है.

WhatsApp Group Join Now

58 Rs 5G डेटा प्लान: 58 रुपये के इस प्लान की वैद्यता आपके एक्टिव करने पर निर्भर होगी. इसमें आपको 3जीबी 5जी इंटरनेट डेटा मिलेगा.

98 Rs 5G डेटा प्लान: 98 रुपये के इस प्लान की वैद्यता तभी से लागू होगी जब आप इसे एक्टिव करेंगे. इसमें आपको 5जीबी 5 जी डेटा मिलेगा. ये एयरटेल का अपना म्यूजिक ऐप, लाइव कॉन्सर्ट, पॉडकास्ट भी देती है.

108 Rs 5G डेटा प्लान: 108 रुपये के प्लान में 6 जीबी 5जी डेटा मिलता है. इस रिचार्ज की वैलिडिटी यूजर के अन्य प्लान की तरह है. 30 दिनों तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

118 Rs 5G डेटा प्लान: 118 रुपये वाले प्लान में 12 जीबी डेटा मिलता है. इसकी वैद्यता 30 दिनों तक रहेगी.

148 Rs 5G डेटा प्लान: 148 रुपये के प्लान में 15 जीबी डेटा मिलेगा और इसकी वैद्यता 30 दिनों के लिए होगी.

181 Rs 5G डेटा प्लान: 181 रुपये के प्लान में 30 जीबी 5जी डेटा मिलता है. इसकी वैद्यता 30 दिनों तक रहेगी.

301 Rs 5G डेटा प्लान: 301 रुपये वाले प्लान में 50 जीबी डेटा मिलता है और Wynk प्रीमियम में सबस्क्रिप्शन मिलता है. इसकी वैद्यता 30 दिन ही होती है.

इसे भी पढ़ें: iPhone 12 अब मात्र 25 हजार रुपय में खरीदें, जानें कहां मिलेगी ये डील?

Tags

Share this story