{"vars":{"id": "109282:4689"}}

5G in India: Airtel 5G किन शहरों में कब तक कैसे होगा शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी

 

Airtel 5G services: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सर्विस को लॉन्च किया कर दिया है. इसके साथ ही मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट युग का आगाज हो गया है.इस मौके पर भारती एयरटेल (Bharati Airtel) के मालिक सुनील भारती मित्तल ने शनिवार से चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया. Airtel के द्वारा मार्च 2023 तक देश के ज्यातादर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.

किन शहरों में 5G सबसे पहले होगा शुरू

मार्च 2023 तक देश के ज्यातादर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और वाराणसी से 5जी सेवा की शुरुआत की है.

4 G तुलना में इतनी बढ़ जाएगी स्पीड

5जी लांचिंग के साथ ही भारत कोरिया, जापान, यूके, अमेरिका जैसे देशों में शामिल हो जाएंगा.
5G सेवा चालू होने से न केवल इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी, बल्कि इसके कई अन्य बड़े फायदे भी होंगे. 5G पर इंटरनेट की गति 4G के 100 Mbps की तुलना में 10 Gbps मिलेगी.लेकिन 5G डाटा की कीमतें क्या होंगी अब इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है.

कैसे मिलेगा लाभ

एयरटेल के 5जी प्लान को लेकर कहा गया कि तुरंत आपके फोन में इसका सिग्नल नहीं आ जाएगा. चरणबद्ध तरीके से इसकी सेवा बहाल होगी. पहले सलेक्टेड टावर में इसकी सेवा शुरू की जाएगी. किसी भी फोन में 5जी सेवा एनरोल करने से पहले फोन में OTA अपडेट होगा. अगले कुछ महीनों में इसकी सेवा बेहतर ढंग से शुरू होगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Cyber Safety Tips: सायबर ठगों के जाल में फंसना नहीं चाहते आप तो इन बातों को रखें हमेशा ख्याल, जानें