5G SIM Fraud: कहीं आपकी पर्सनल डिटेल से छेड़छाड़ तो नहीं हो रही! नए सिम के बहाने हो रहे फर्जीवाड़े से सावधान, जानें कैसे हो रहा फ्रॉड

 
5G SIM Fraud: कहीं आपकी पर्सनल डिटेल से छेड़छाड़ तो नहीं हो रही! नए सिम के बहाने हो रहे फर्जीवाड़े से सावधान, जानें कैसे हो रहा फ्रॉड

5G SIM Fraud: अगर आप नया 5G सिम लेने जा रहे हैं और सिम के बदले आपसे पर्सनल डिटेल मांगी जा रही हैं तो सावधान रहें. मार्केट में इसे लेकर एक नये तरह का फ्रॉड किया जा रहा है. दरअसल स्कैमर्स फ्री में नया 5G सिम कार्ड देने के बहाने आपकी पर्सनल डिटेल चोरी कर लेते हैं और फिर आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं.

अगर कोई आपसे नया 5G सिम लेने के नाम पर पर्सनल डिटेल मांग रहा है, तो हो सकता है वह आपको धोखा दे सकता है. फिलहाल भारत में जियो और एयरटेल ने 5G नेटवर्क लॉन्च किया है. 5G नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए आपको नया 5G नहीं चाहिए, क्योंकि आपके पुराने 4G सिम पर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. बस सिर्फ मोबाइल फोन 5G होना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

5G SIM Fraud से कैसे बचा जा सकता है?

टेलीकॉम कंपनी जियो और रिलायंस इन दोनों कंपनियों ने साफ कर दिया गया है कि ग्राहकों को मोबाइल पर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए नया सिम कार्ड लेने की जरुरत नहीं होगी. ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिनमें स्कैमर्स की ओर से ग्राहकों को एयरटेल और जियो का कस्टमर केयर बताकर कॉल किया जाता है और पूछा जाता है कि क्या आपके पास 5G सिम है? और 5G सिम न होने की एवज में नया 5G सिम ऑफर किया जाता है.

5G SIM Fraud: कहीं आपकी पर्सनल डिटेल से छेड़छाड़ तो नहीं हो रही! नए सिम के बहाने हो रहे फर्जीवाड़े से सावधान, जानें कैसे हो रहा फ्रॉड
sim fraud

ये साइबर अपराधी 5G सिम के नाम पर लोगों से पर्सनल डिटेल जैसे आधार, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर की डिटेल मांगते हैं और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं. ऐसे फ्रॉड करने वालों से आपको सावधान रहने की जरुरत है.

फ्री सिम के बहाने करते हैं ठगी

ये अपराधी ठगी के लिए नए सिम पर एक महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग का ऑफर देते हैं और फिर मोबाइल नंबर वेरिफाई कराते हैं. इस प्रोसेस के लिए ओटीपी की डिटेल मांगा जाती है, जो ऑनलाइन फ्रॉड की वजह बन रही है. ध्यान रखें कि कभी किसी भी व्यक्ति को फोन पर OTP नहीं बताएं. ऐसा करने से आपके खाते से पैसे गायब हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Free Electricity: OMG ये कैसा चमत्कार! स्टिकर चिपकाने से मिलेगी फ्री बिजली, जानें डिटेल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story