{"vars":{"id": "109282:4689"}}

5G Smartphone Launch: दिलों को जीतने आ गया Nokia Ferrari Plus फोन, जानें फीचर्स

 

5G Smartphone Launch: एक दौर था जब नोकिया अपने हैंडसेट के लिए जाना जाता था. नोकिया के मोबाइल भरोसेमंद हुआ करते थे लेकिन बीच में इसके सेट आने बंद हो गए. मगर अब एक बार फिर नोकिया मार्केट में पैर पसार रहा है.

जल्द ही बाजार में आएगा 5G स्मार्टफोन जिसे नोकिया करेगा लांच और इस सेट का मॉडल Nokia Ferrari Plus 5G होगा. इसके फीचर्स अगर आप जान जाएंगे तो आपसे इसके लॉन्च होने का भी इंतजार नहीं होगा. चलिए बताते हैं इसकी डिटेल्स.

जल्द होगा नोकिया का 5G Smartphone Launch

Nokia Ferrari Plus 5G जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नोटिफाई मी कर लें क्योंकि इसके डेट की घोषणा कभी भी हो सकती है. नोकिया के इस 5G Smartphone को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है. इसे भारत समेत कई देशों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा जिसकी तैयारी कंपनी ने लगभग कर ली है.

लॉन्च की डेट नोटिफाई के जरिए दी जाएगी, हालांकि इसपर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. नोकिया के आने वाले 5G स्मार्टफोन, नोकिया फरारी प्लस 5जी का प्राइस 37,500 रुपये हो सकती है. ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि इसके बारे में आधिकारिक तौर पर नोकिया जल्द ही बताएगा.

कैसे होंगे इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

Nokia Ferrari Plus 5G में आपको 6.9 इंच का बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 1440X3200 पिक्सल का रेसोल्यूशन देगा. फोन में 200MP का मेन सेंसर, 32MP का दूसरा सेंसर, 16MP का तीसरा सेंसर और 5MP का चौथा सेंसर हो सकता है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 64MP+16MP के फ्रंट कैमरा सेंसर्स हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi New Smartphone: OnePlus की टक्कर में आया नया मोबाइल, जानें क्या हैं फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट