{"vars":{"id": "109282:4689"}}

5G Tab: कम कीमत में 8000mAh बैटरी वाला ये 5 जी टैब मचा रहा है धमाल, देखें जबर्दस्त फीचर

 

5G Tab: आजकल टैब खरीदने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. टैब खरीदने वाला हर कोई व्यक्ति ये चाहता है कि उसको अच्छे फिचर्स वाला ऐसा टैब मिल जाए जिसे चलाने में मजा आए. ऐसे लोगों के लिए TCL एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आपको बता दें कि ब्रांड ने अपने नए टैब के तौर पर TCL Tab 10 5G को लॉन्च कर दिया है.चलिए आपको बताते हैं TCL Tab 10 5G की खूबियां.

टैब में हैं ये दमदार सिक्योरिटी फीचर

TCL Tab 10 5G एक सस्ता टैबलेट है जो shoppingmode सैमसंग गैलेक्सी A7 लाइट को चुनौती देता है. इसमें गैलेक्सी A7 लाइट टैबलेट की तुलना में बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और कम कीमत है. टैबलेट का डिस्प्ले कंपनी के NXTVISION ग्रुप द्वारा बनाया गया है. Tab 10 5G के कैमरा सेटअप में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. टैब 10 5G में फेस आइडेंटिफिकेशन फीचर भी मिलता है और इसमें एडिशनल सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फेस अनलॉक भी है.

कई घंटों तक बिना चार्ज होगा इस्तेमाल

इसकी बैटरी को ट्रिप पर किया जा सकता है. औरविशेष रूप से लंबी यात्राओं पर काम आता है.टैबलेट Android 12 पर चलता है और इसमें 4GB रैम और 32GB स्टोरेज है. यह MediaTek Kompanio 800T प्रोसेसर पर काम करता है.

उपलब्धता और कीमत

TCL tab को भारत में ऑनलाइन बिक्री करके आसानी से मंगाया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपए है.

ये भी पढ़ें : OnePlus ने कम दामों में ये शानदार 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स