5G: ये कंपनी सबसे पहले लेकर आ रही है 5G सर्विस,क्या आपका 4G फोन करेगा सपोर्ट, जानें तुरंत

 
5G: ये कंपनी सबसे पहले लेकर आ रही है 5G सर्विस,क्या आपका 4G फोन करेगा सपोर्ट, जानें तुरंत

आजकल भारत में 5G को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग अपने अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहे हैं कि कौन सी कम्पनी पहले 5G लेकर आएगी. क्या 4G फोन में 5G फोन सिम चल सकती है. अगर आपके मन भी कुछ इस तरह के सवाल चल रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बाद आपके मन में जो सवाल उठ रहे हैं उनके जबाव आपको मिल जाएंगे. तो चलिए करते हैं शुरू.

जानकारी के अनुसार अक्टूबर तक 5G सर्विस देश में दस्तक दे सकती है आपको बता दें कि 3G के बाद जब 4G सर्विस आई और Airtel, Vodafone और Airtel जैसी कंपनियों ने जब अपनी सेवाएं शुरू की तो उस वक्त भी यूजर्स को नया सिम लेने को कहा था. पुराने सिम पर यह सर्विस नहीं दी गई. इसमें Jio का जिक्र नहीं करेंगे. 5G सर्विस के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है. 4G सिम पर भी 5G सर्विस दी जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
5G: ये कंपनी सबसे पहले लेकर आ रही है 5G सर्विस,क्या आपका 4G फोन करेगा सपोर्ट, जानें तुरंत
credit : iStock

लेकिन ये ऑपरेटर पर निर्भर करेगा कि वह यूजर्स को इसी सिम पर नई सर्विस मुहैया कराता है या फिर नया सिम लेने के लिए दबाव डालता है. JIO देश में पहली ऐसी कंपनी बन सकती है जो सबसे पहले 5G लेकर आ सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Jio ने भारत में 5G नेटवर्क की ट्रायल भी पूरे कर लिए हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी है.

ये भी पढ़े : IPhone पर इस खतरनाक ऐप ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, Google ने किया चौंकाना वाला खुलासा, पढ़ें तुरंत और हो जाएं सतर्क


Tags

Share this story