5G: क्या 4G सिम पर आप 5G सर्विस का ले पाएंगे लाभ ? जानें

 
5G: क्या 4G सिम पर आप 5G सर्विस का ले पाएंगे लाभ ? जानें

5G : आजकल भारत में 5G को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कि 4G सिम में क्या 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा या नहीं और किस कीमत पर 5G मिलेगा . आज इन सवालों के जबाव हम आपको बताने वाले हैं. जिसके बाद आपके मन में जो ये सवाल उठ रहे हैं उनके जबाव आपको मिल जाएंगे. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

देश में 2 अक्टूबर को 5G सर्विस लॉन्च कर दी गई है. आपको बता दें कि 5G सर्विस के लिए नए सिम की जरूरत नहीं है. 4G सिम पर भी 5G सर्विस दी जा सकती है.लेकिन ये ऑपरेटर पर निर्भर करेगा कि वह यूजर्स को इसी सिम पर नई सर्विस मुहैया कराता है या फिर नया सिम लेने के लिए दबाव डालता है.

WhatsApp Group Join Now
5G: क्या 4G सिम पर आप 5G सर्विस का ले पाएंगे लाभ ? जानें

क्या होगी कीमत

देश में अभी सिर्फ jio ने ही 5 G सर्विस को लॉन्च किया है वो भी कुछ चुनिंदा शहरों में. उन शहरों के jio के सभी कस्टमर को 5G सर्विस का लाभ अभी मिलना शुरू नहीं हुआ है इसलिए अभी JIO ने 5G प्लान की कीमतों के बारे में कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की है.अनुमान है जल्द ही jio 5जी की कीमतों के बारे में ऐलान करेगा.उम्मीद करते हैं कि आपको ये जानकारी
अच्छी लगी है.

ये भी पढ़ें : मात्र 149 रुपए में Airtel Xstream, SonyLIV ऐप के साथ 15 ओटीटी का मिल रहा है सब्सक्रिप्शन, तुरंत खरीदें और उठाएं भरपूर मजा

Tags

Share this story