Aadhaar Card Tapcop: क्या आपके आधार कार्ड से चल रहा है फर्जी सिम कार्ड? फटाफट कर लें चेक

 
Aadhaar Card Tapcop: क्या आपके आधार कार्ड से चल रहा है फर्जी सिम कार्ड? फटाफट कर लें चेक

Aadhaar Card Tapcop: आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। सरकारी दस्तावेज में आधार कार्ड होना जरूरी है और इसका उपयोग हर संस्थान में होता है। आधार कार्ड के बिना अब मोबाइल में चलने वाला सिम कार्ड भी नहीं मिलता है। मगर आज के समय में बहुत धांधली होने लगी है और लोग दूसरों के आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड आईडी चला रहा हैं। अगर आपको भी पता करना है कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card Tapcop) से कितने फर्जी सिम चल रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

आधार कार्ड पर फर्जी सिम पहचानें

आज के समय में ऐसी कई खबरें सामने आई हैं कि कुछ हैकर्स किसी दूसरे के नाम से फर्जी सिम कार्ड चला रहे हैं। इसके जरिए वे अपराध को अंजाम देने का काम करते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card Tapcop) से फर्जी सिम चल रहे हैं या नहीं। आधार कार्ड से जारी हुए सिम कार्ड को भारत सरकार गंभीरता से ले रही है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए TAPCOP (Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection) नाम की पोर्टल चला रही है। इस पोर्टल की सहायता से आप पता चला सकते हैं कि आपके सिम कार्ड पर कहीं कोई फर्जी सिम तो नहीं चल रहा। इस चीज को आप नीचे दिए गए टिप्स से पता लगा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Aadhaar Card Tapcop: क्या आपके आधार कार्ड से चल रहा है फर्जी सिम कार्ड? फटाफट कर लें चेक
Image credits: Pexabay
  1. सबसे पहले आपको TAPCOP पोर्टल पर विजिट करना होगा। यहां जाने के लिए आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php इस लिंक पर क्लिक करना है।
  2. अब स्क्रीन पर जो पेज खुले वहां आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद ओटीपी से वेरिफाई कराना है।
  3. ओटीपी डालने के बाद Validate पर क्लिक करें और इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी मोबाइल नंबर दिख जाएंगे जिससे आपके आधार कार्ड से सिम जारी हुए।
  4. अगर आपको उस लिस्ट में कोई ऐसा नंबर दिख रहा है जिसे आप नहीं जानते तो आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद सरकारी विभाग उस नंबर के खिलाफ एक्शन लेंगे। बाद में आपके आधार से जारी हुए उस सिम को बंद कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Upcoming Smartphone: बाजार में धमाल मचा देगा Nokia का ये स्मार्टफोन, इयरफोन्स के साथ बेहतरीन फीचर दे रहा नोकिया, जानें क्या है कीमत

Tags

Share this story