{"vars":{"id": "109282:4689"}}

AC Discount: ऑफ़ सीजन में बहुत सस्ते दाम पर मिल रहा एयर कंडीशनर, गर्मी में देगा बढ़िया ठंडक, जानें कितनी है छूट

 

AC Discount: अक्सर लोग जब गर्मी आती है तभी एयर कंडीशनर लेने के बारे में सोचते हैं. जबकि अगर यही आप सर्दियों में लेंगे तो ये आपको काफी सस्ते में मिल जाएगा. ऑफ़ सीजन में इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी सस्ते मिल जाते हैं क्योंकि दुकानदारों को पुराना स्टॉक खाली करना होता है.

जनवरी का महीना लगभग ख़त्म होने वाला है और दो महीने बाद गर्मी शुरू हो जाएगी. ऐसे में अगर आपको अपने घर के लिए एसी खरीदनी है तो फटाफट खरीद लीजिये. इस समय एसी के दाम नीचे हैं. घरों में कूलर और पंखे लगे हुए हैं जिनसे गर्मी नहीं जाती है. आइये जानते हैं इस समय कितनी छूट मिल रही है.

AC Discount में कितनी मिल रही है छूट

स्प्लिट और विंडो AC की डिमांड हमेशा बनी रहती है लेकिन गर्मियों में इन दोनों की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आप अगर अभी इन्हें खरीदते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है क्योंकि अभी गर्मियों का मौसम शुरू नहीं हुआ है. कंपनियां इनकी खरीद पर बढ़िया ऑफर दे रही हैं. इसकी असल कीमत 73,500 रुपये है लेकिन ग्राहक इसे 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Whirlpool 4 in 1

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एयर कंडीशनर पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. Whirlpool 4 in 1 Convertible 1.5 Ton स्प्लिट इन्वर्टर ऐसी में बढ़िया छूट मिल रही है. इस एयर कंडीशनर की क्षमता 1.5 टन है. इस एयर कंडीशनर को फ्लिपकार्ट पर आधे दाम में खरीदा जा सकता है.

Whirlpool के ऐसी की क्या है खासियत

ये एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर है. इसकी क्षमता 1.5 टन है. ये काफी बिजली बचा सकता है. ये आपके घर की कुल 25 फीसदी बिजली बचाता है. इसमें कॉपर लगा है जिससे कूलिंग दमदार होती है. इस एयर कंडीशनर में ग्राहकों को ऑटो स्टार्ट का फंक्शन भी मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें: Meta Feature: अब एक जगह से बदलेगी व्हाट्सएप, इंस्टा और फेसबुक की सेटिंग, बस करना होगा ये आसान काम