AC Discount: जब गर्मी आती है तो एयर कंडीशन के दाम आसमान में हो जाते हैं. अभी ऑफ़ सीजन सर्दियों में आप काफी सस्ते में एसी खरीद सकते हैं. अगर आप सर्दियों में एसी खरीदेंगे तो आपकी तकरीबन 20,000 से 30,000 रुपये की बचत हो सकती है.
इन्हें खरीदने वाला की चुनिंदा ग्राहक ही इन्हें खरीदते हैं और ज्यादातर लोग इन्हें सीजन में ही खरीदना पसंद करते हैं लेकिन आप अगर थोड़ी सी हिम्मत कर लेंगे तो एयर कंडीशनर इतनी भारी बचत कर पाएंगे. सर्दियों में रुकी डिमांड के कारण दाम काफी कम हो जाते हैं.

AC Discount में कितना मिलेगा फायदा
सैमसंग के 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, ये डिस्काउंट इतना ज्यादा है कि आप यकीन ही नहीं कर सकते हैं. इस एयर कंडीशनर की कीमत वैसे तो 67,990 रुपये है लेकिन इस पर 38 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे महज 42,490 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट आपकी काफी बचत करवा सकता है.

इसे आप बैंक ऑफर्स के तहत काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. साथ में नो कॉस्ट EMI की फैसिलिटी इसमें उपलब्ध है. दरअसल ऑफ सीजन में जब ठंड पड़ रही होती है उस दौरान जाहिर सी बात है एयर कंडीशनर की कीमत कम हो जाती है क्योंकि उसके डिमांड एकदम से रुक जाती है ऐसे में महंगे एयर कंडीशनर बेचने के लिए कंपनियां इनकी कीमत में भारी कटौती कर देती है.