देश के कुछ राज्यों में मई-जून के महीने में गर्मी का भारी प्रकोप देखा जाता है. हर कोई इस गर्मी से राहत पाना चाहता है लेकिन गर्मी को शांत करने वाले एयर कंडीशनर (AC) इतने मंहगे हैं कि हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता. जिसके कारण लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है.
गर्मी के इन दिनों में अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि आजकल मार्केट में कुछ ऐसे ब्रांड आ गए हैं जो अब आपको किराए पर या आधे और कम दामों शानदार Air Conditioner आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं.
इन बड़े-बड़ें ब्रांड में ई-कॉमर्स साइट Flipkart सबसे उपर आता है. यहां आपको बंपर डिस्काउंट में AC मिल जाते हैं. तो आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
MarQ By Flipkart Inverter AC
इसकी कीमत 45,499 RS है. इस पर 46% डिस्काउंट पाकर 24,499 रुपये में खरीद सकते हैं. आप अगर Citi डेबिट या क्रेडिट बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो 1500 रुपये और बचा सकते हैं. जिसके बाद 23 हजार रुपये में 0.8 टन की ये AC मिल जाएगी.
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Window AC
इस AC की कीमत 33,500 है जबकि इसे 22 % डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में आप खरीद पाएंगे. इस अलावा Citi बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1500 रुपये की बचत और की जा सकती है. जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 24,499 रुपये हो जाएगी.
Voltas 0.8 Ton 3 Star Split AC
ये AC 48,990 रुपये की कीमत की है. ये 44 % डिस्काउंट कटने के बाद 26,999 रुपये मिल जाएगी. जबकि Citi बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1500 रुपये की बचत के बाद ये 25,499 रुपये में आपको पड़ जाएगी.
ये भी पढ़ें : Solar AC: बिजली बचाने का Instant तरीका, पाएं भारी खर्चे से मुक्ति