AC maintenance tips: गर्मियों में एसी चलाने से पहले ध्यान रखें ये जरुरी बातें, जानें कैसे करें मेन्टेन

 
AC maintenance tips: गर्मियों में एसी चलाने से पहले ध्यान रखें ये जरुरी बातें, जानें कैसे करें मेन्टेन

AC maintenance tips: ज्यादातर घरों और ऑफिस में गर्मी के समय एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों के 4 महीने एयर कंडीशनर बंद रहते हैं. और फिर मार्च महीने के बाद लोग अचानक इसे चालू कर देते हैं जो कि गलत तरीका है. एयर कंडीशनर की सर्विस समय से करवानी चाहिए. सर्विस करवाने से एयर कंडीशनर की गंदगी निकल जाती है और साथ ही एक बार गैस भी चेक जरूर करवानी चाहिए वरना कूलिंग की समस्या आने लगती है. जब एसी ज्यादा कूलिंग नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि एसी गैस कम पड़ी है. इस तरह की समस्या को हल करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट मेकैनिक को बुला सकते हैं जो आपके एयर कंडीशनर को फटाफट ठीक कर देगा.

कई दफा लोग कम्प्लेन करते हैं कि उनका कम्प्रेसर काम नहीं कर रहा है या एसी ऑन करने के बाद बहुत समय लेता है कम्प्रेसर ऑन होने में. ऐसे में आप कम्प्रेसर रिपेयर करवा सकते हैं अगर ज्यादा ख़राब है तो फिर आपको ये बदलवाना पड़ेगा. कुछ कॉमन टिप्स हैं जिन्हें आप खुद ही फॉलो कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

AC maintenance tips क्या हैं?

  1. सफाई के लिए आप सूखे कपड़े से एसी को साफ़ कर सकते हैं
  2. स्प्लिट एसी हो या विंडो बाहर लगे फैन को आप पानी से धो सकते हैं
  3. पानी डालते ही गंदगी दिखने लगेगी तो तब तक पानी डालिये जबतक गंदगी ख़त्म नहीं हो जाती है
  4. अगर एसी लीकेज कर रहा हो तो पाइप को अच्छे से चेक करें
  5. एसी की सफाई करने से पहले मेन पावर ऑफ़ कर दें

विंडो एसी की बात करें तो इसकी सर्विस समय पर होना बहुत जरुरी है. क्योंकि जबतक समय पर सर्विस नहीं होगी तब तक ये सही से काम नहीं करेगा. अमूमन विंडो एसी बाहर की तरफ लगाए जाते हैं जिससे उसकी हीटिंग निकलती रहे और फ्रेश एयर मिलती रहे. इस वजह से ये गंदे भी जल्दी हो जाते हैं. ऐसे में आप इनकी समय पर सफाई भी करिये जो काफी अच्छा होता है.

कैसे लीकेज की समस्या होगी हल?

स्प्लिट एसी ज्यादातर ऑफिस और घरों में इस्तेमाल किये जाते हैं. ये एसी आपको दिक्क्त नहीं देते लेकिन इनमें लीकेज की समस्या बनी रहती है. अगर एसी ज्यादा लीकेज करे तो आप समझ लीजिये कि जो पानी एसी से बाहर जाना चाहिए वो रिवर्स आ रहा है. जिस वजह से लीकेज की दिक्क्त हो रही है. ऐसे में कई बार रबड़ में कूड़ा जम जाता है जिस वजह से पानी बाहर जाने के बजाय अंदर ही लीकेज होने लगता है. ऐसे में आपको सर्विस मेन को बुलाकर इसे दिखवाना चाहिए.

स्टेप्लाइजर लगवाना क्या होता है जरुरी?

जी हाँ, अगर आपके घर में बिजली का फ्लेक्चुएशन ज्यादा होता है तो आपको स्टेप्लाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपके एसी को एक सामान बिजली की सप्लाई मिलती रहती है और चलने में ये दिक्क्त नहीं करता है. अक्सर रिमोट में अलग अलग मोड दिए होते हैं जिस वजह से लोग उसमें उलझे रहते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आपके एसी में ऑटो मोड दिया है तो आप ऑटो में सेट रखिये. इससे एसी अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग बनाए रखता है.

इसे भी पढ़ें: External Hard Drive: क्रैश हो रही इंटरनल हार्ड डिस्क तो खरीद लें एक्सटर्नल HDD, डेटा हमेशा रहेगा सेफ एंड सिक्योर; जानें कीमत

Tags

Share this story