Instagram Reels बनाने के बाद कैसे लगाएं अपनी पसंद के बेहतरीन गाने,जानें आसान तरीका

 
Instagram Reels बनाने के बाद कैसे लगाएं अपनी पसंद के बेहतरीन गाने,जानें आसान तरीका

Instagram Reels: फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने देता है. इसलिए ये एप लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. यूज़र्स को इसपर पहले सिर्फ पोस्ट शेयर करने का ऑप्शन मिलता था, और फिर धीरे-धीरे इसपर कई ऑप्शन आ गए, जिसमें से एक रील्स बनाने का ऑप्शन भी है. जी हां, टिकटॉक के बंद होने के बाद Instagram का रील तेजी से पॉपुलर हुआ और लोग इसपर खूब रील्स बनाने लगे.

रील्स बनाना काफी आसान है. लोग इसपर अलग-अलग इफेक्ट के साथ अपनी वीडियो बना सकते हैं. वीडियो पर स्टिकर के साथ-साथ म्यूज़िक ऐड करने से वीडियो का मज़ा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आप भी रील्स बनाने समय म्यूज़िक ऐड करना चाहते हैं तो हम आपको काफी आसान तरीका बताने जा रहे हैं…

WhatsApp Group Join Now
Instagram Reels बनाने के बाद कैसे लगाएं अपनी पसंद के बेहतरीन गाने,जानें आसान तरीका
image credits: pexels.com

 1-सबसे पहले अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोले.
 2-होमपेज पर स्वाइल लेफ्ट करें, या फिर ऊपर की तरफ राइट साइड पर ‘+’ आइकन पर टैप करें, जिसमें से आपको Reels को सेलेक्ट करना होगा.

3-अब लेफ्ट साइड पर दिए गए आईकन की लिस्ट में से Music icon पर टैप करें.

4-Instagram Library में से गाना सेलेक्ट कर लें.

5-बार को नीचे की तरफ मूव करें और गाने के सेगमेंट को सेलेक्ट करें.

6-इसके बाद Done पर टैप कर दें

7-रिकॉर्डिंग करने के लिए शटर बटन पर टैप कर दें.

8-अब Preview पर टैप कर दें और Next को सेलेक्ट करें.

9-अब आपके पास ऑप्शन आएगा जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम रील की कवर फोटो बदल सकेंगे, और फिर टैप पर शेयर कर दें.

अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : कम दाम में आपके घर को रोशन कर देगी ये सोलर लाइट,बिजली जाते ही अपने आप हो जाएगी चालू

Tags

Share this story