गर्मियों की शुरुआत हो गई है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे कूलर और पंखों से राहत मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। गर्मी बढ़ने के साथ कंपनियां कई लेटेस्ट फीचर के साथ एयर कंडिशनर बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं। आजकल तो ऐसे Air Conditioner भी बाजार में मौजूद हैं, जो न सिर्फ वायरस को फिल्टर कर सकते हैं, बल्कि इनडोर पॉलुशन को भी कम करने का काम करते हैं।अगर ऐसे में आप अपने लिए नया एसी तलाश कर रहे हैं और बजट कम है तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद इन ऑप्शन पर नजर डाल सकते हैं।
MarQ by Flipkart 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC

MarQ by Flipkart 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC की एमआरपी 26,039 रुपये है, हालांकि यह 17% डिस्काउंट के बाद 21490 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में Flipkart Axis बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। यह एसी 1,331 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। वहीं Paytm Wallet से पेमेंट करने पर 100 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है।
Lloyd 1 Ton 2 Star Window Air Conditioner

Lloyd 1 Ton 2 Star Window AC की एमआरपी 39,990 रुपये है, जबकि यह 42% छूट के बाद 22950 रुपये में उपलब्ध है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। Paytm Wallet से पेमेंट करने पर 100 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। यह एसी 1,421 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई पर भी उपलब्ध है।
Blue Star 0.8 Ton 3 Star Window AC

Blue Star 0.8 Ton 3 Star Window AC की एमआरपी 30,000 रुपये है, जबकि यह 16% डिस्काउंट के बाद 24990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो SBI, ICICI, Axis और अन्य बैंक कार्ड से भुगतान पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। Flipkart Axis बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में 4,000 रुपये तक छूट मिल सकता है, हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। सभी डिस्काउंट के बाद प्रभावी AC की कीमत 19,490 रुपये तक हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : सावधान : जोकर वायरस के आतंक से घबराया Google, डिलीट किए ये 50 ऐप्स, चेक कर लें कहीं आपने भी तो नहीं किया डाउनलोड