Air Cooler Offer: गर्मी में ठंडक देने के लिए बाजार में आ गए गजब के कूलर, जानें क्या है ऑफर

 
Air Cooler Offer: गर्मी में ठंडक देने के लिए बाजार में आ गए गजब के कूलर, जानें क्या है ऑफर

Air Cooler Offer: अगर आप गर्मी से परेशान हैं तो आप एयर कूलर खरीद सकते हैं. ये कूलर आपकी बिजली खपत भी काफी कम करते हैं. ये कूलर भले दिखने में हैवी हैं लेकिन इनकी हवा काफी अच्छी आती है. गर्मी तेजी के साथ बढ़ने के कारण लोगों को अब कूलर की जरूरत पड़ने लगी है. वहीं अगर आप कोई कम कीमत में छोटा और अच्छा सा कूलर खोज रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है. हम आज आपके लिए काफी सारे अच्छे और कम बजट वाले कूलर लेकर आए हं, जो कि एक से दो व्यक्तिों के लिए बिल्कुल परफेक्टर रहेंगे.

छोटे कमरे या अकेेले आदम के लिए सबसे परफेक्ट कूलर जो कि आपका रूम दबरदस्त ठंडा कर देगा. इसके अलावा इस कूलर की खासियत है कि यह पसीने की समस्या को खत्म कर सकता है. सिमपनी का कूलर 6,699 रुपए में आपको मिल रहा है, जिसकी पानी स्टोर कपने की कैपिसिटी 20 लीटर की वॉटर की है, इस कूलर में आईप्योर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो कि एक रिमूवेबल टैंक है.

WhatsApp Group Join Now

Air Cooler Offer में क्या है कीमत

Kenstar Nix Portable Table कूलर सबसे कम दाम में आप ऑनलाइन अमेजन से 3,989 रुपए में अपने घर ला सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप घऱ या दुकान के किसी भी कोने में खड़ा कर दीजिए जिससे यह पूरा कमरा ठंडा रखेगा. इसमें चार व्हील मिलते हैं, जिससे कूलर को इधर-उधर ले जाया जा सकता है. इसमें 80W पावर, नेट डस्ट फिल्टर और 12 लीटर वॉटर टैंक के साथ आता है.

Bajaj PX 97 Torque कूलर आप 5,799 रुपए में खरीद सकते हैं. इस कूलर में पानी को स्टोर करने की मात्रा 36 लीटर है, जो कि एक से दो लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसकी दो साल की वारंटी ग्राहकों को दी जा रही है. इस कूलर में आपको हवा को कम ज्यादा करने का ऑप्शऩ भी दिया जा रहा है. यह टर्बो फैन टेक्नोलॉजी बेस्ट एयर कूलर है जिसकी हवा देनी की क्षमता बहुत अच्छी मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें: Chargeable bulb: बिना लाइट के भी अब जलता रहेगा एलईडी बल्ब, आ गई चार्जेबल टेक्नोलॉजी, जानें खूबी

Tags

Share this story