Airtel 5G Launch: कब और किन शहरों को पहले मिलेगी एयटेल 5जी की सर्विस, यहां जानें पूरी डिटेल्स

 
Airtel 5G Launch: कब और किन शहरों को पहले मिलेगी एयटेल 5जी की सर्विस, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Airtel 5G Launch: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का नेटवर्क काफी अच्छा है। अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए एयरटेल भी 5जी लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर है कि एयरटेल 5जी सर्विस पूरे भारत में लॉन्च नहीं होगी। फिलहाल कुछ ही शहरों में इसे लॉन्च किया जाएगा। 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए एयरटेल कंपनी ने 43,038 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। Airtel 5G Launch के लिए एयरटेल कंपनी पूरी तरह से तैयार है। इस सर्विस के आते ही आपका इंटरनेट 5G टेक्नॉलोजी के साथ चलेगा। कंपनी ने 5जी लॉन्च की डेट के साथ और भी जानकारी दी है।

कब लॉन्च होगी एयरटेल 5जी सर्विस?

Airtel ने 5G स्पेक्ट्रम इसी महीने अगस्त में लॉन्च हो सकती है। हालांकि ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है, एयरटेल ने इसमें से कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी के सीईओ गोपाल विट्टल ने पहले बताया था कि ये अगस्त में लॉन्च होगी हालांकि अभी तक इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। Airtel 5G सर्विस इस साल के अंत टियर-2 और टियर-3 शहरों में मिलेगी। पूरे भारत में Airtel 5G Launch के लिए आपको मार्च, 2024 तक इंतजार करना होगा। भारत में 900MHz(n8), 1800Mhz (n3), 2100MHz (n1), 3300 MHz (n78) and 26GHz (n258 mmWave) बैंड्स खरीदे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Airtel 5G Launch: कब और किन शहरों को पहले मिलेगी एयटेल 5जी की सर्विस, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Image Credit- Airtel

एयरटेल की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल 5जी सर्विस को सबसे पहले गांधीनगर, दिल्ली, बेंगलुरू, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में लॉन्च होगा एयरटेल 5जी की कीमत को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि इसकी कीमत 4जी से अधिक बताई जा रही है। इसके प्लांस 500 रुपये से शुरू होंगे जबकि एयरटेल 4जी के प्लांस 300 रुपये से शुरू होते हैं।

इसे भी पढ़ें: Airtel Validity Plan: एक बार रिचार्ज करने पर एक साल की फुर्सत! सिम चालू रखने के लिए इससे सस्ता प्लान नहीं मिलेगा

Tags

Share this story